स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज में दो मैच खत्म हो चुके हैं, आज दूसरा मुकाबला भी खत्म हो गया, जहां भारतीय टीम ने खेल के हर क्षेत्र में शानदार खेल दिखाते हुए, बड़ी जीत दर्ज की और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।
इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद दोहरा शतक लगाया, और मैन ऑफ द मैच भी बने, साथ ही अपनी कप्तानी में कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम भी कर लिए।
टीम इंडिया ने इस मैच में पारी और 137 रन जीत दर्ज की, और इस जीत के साथ ही विराट कोहली की कप्तानी में ये किसी विरोधी टीम के खिलाफ 8वीं बार भारीय टीम ने पारी से जीत हासिल की है।
इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली की कप्तानी में भी टीम इंडिया ने 7-7 बार पारी से जीत हासिल की थी, लेकिन अब कप्तान विराट कोहली इस मामले में इनसे आगे निकल गए हैं, इसके अलावा एम एस धोनी के बराबरी पर इस मामले में पहुंच गए हैं।
एम एस धोनी की कप्तानी में भी टीम इंडिया को 8 बार टेस्ट मैच में पारी से जीत मिली है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत
पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पारी और 137 रन से जीत हासिल की, और अपने इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की, इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2010 में कोलकाता में धोनी की कप्तानी में पारी और 57 रन से जीत दर्ज की थी।
कप्तान कोहली की 30वीं टेस्ट जीत
इतना ही नहीं इस जीत के साथ ही कप्तान कोहली ने 50 टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की और 30 वीं जीत भी दर्ज की है।