स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खत्म हो गया, टीम इंडिया ने मुकाबला जीत भी लिया, और पृथ्वी शॉ मैन ऑफ द मैच बने, विराट कोहली ने टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताई, पृथ्वी शॉ और रविंन्द्र जडेजा की जमकर तारीफ की।
मैच में विराट कोहली की बल्लेबाजी भी सुर्खियों में रही, कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी की जिसका जवाब कैरेबियन गेंदबाजों के सामने नहीं था, कोहली ने राजकोट टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 230 गेंद में 139 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके जड़े, कोहली के टेस्ट करियर का ये 24वां शतक था।
अपने इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया
जैसे ही कोहली ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर का 24वां शतक ठोका, ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल और, पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ और वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स, और सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया। अब विराट कोहली बस डॉन ब्रै़डमैन से पीछे हैं।
विराट कोहली ने 123 टेस्ट पारियों में 24 शतक लगाने का कारनामा किया है, तो डॉन ब्रैडमैन ने 66 टेस्ट पारी में ही ये कर दिखाया था, सचिन तेंदुलकर ने 125 टेस्ट पारी में 24 टेस्ट शतक लगाए थे।
गौरतलब है कि विराट कोहली देश-विदेश हर जगह जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, और ताबड़तोड़ शतक लगा रहे हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि कोहली आने वाले समय में क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ देंगे ।