स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज खत्म हो गई है, सीरीज के तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया, लेकिन कप्तान कोहली ने 71 रन की पारी खेली, और अपनी इस पारी की बदौलत कोहली ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो उन्हें दिग्गजों से आगे कर दिया है।
दिग्गजों को छोड़ा पीछे
विराट कोहली टीम इंडिया के बड़े कप्तान बनते जा रहे हैं, और मैच दर मैच अपनी कप्तानी नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में नया रिकॉर्ड बना दिया है। कोहली जैसे ही 49 रन पर पहुंचे, उन्होंने दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
दरअसल विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज तीन हजार रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं, विराट कोहली ने बतौर कप्तान तीन हजार रन पूरे करने के लिए 49 मैच खेला। इससे पहले बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने 60 मैच खेलकर तीन हजार रन पूरे किए थे। डिविलियर्स ने एम एस धोनी को पीछे छोड़ा था, धोनी ने 70 मैच में बतौर कप्तान तीन हजार रन पूरे किए थे। तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान 74 मैच में ये कमाल किया था।
दरअसल विराट कोहली मैच दर मैच नए-नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं, जिस तीव्र गति से विराट कोहली आगे बढ़ रहे हैं, और दिग्गजों को रिकॉर्ड के मामले में पीछे छोड़ते जा रहे हैं, उसे देखते हुए यही लग रहा है कि अगर कोहली ऐसे ही खेलते रहे तो आने वाले समय में वो दिग्गजों के कई रिकॉर्ड को धराशायी कर देंगे, और एक नया विराट रिकॉर्ड कायम कर देंगे।