स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रविवार को ही खत्म हो गया, मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं इस हार के साथ ही भारतीय टीम सीरीज भी हार गई, लेकिन विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजी से कमाल जरूर किया है, भले ही कोहली टीम को जीत नहीं दिला सके, लेकिन मैच के दूसरी पारी में विराट कोहली ने 58 रन की संघर्ष भरी पारी खेली। और अपनी इसी पारी की बदौलत कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अपने इसी रिकॉर्ड की बदौलत अब विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया है।

कोहली का नया रिकॉर्ड
साउथंपटन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली ने 58 रन की पारी खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान अपने 4 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं, ये कारनामा विराट कोहली ने 39 टेस्ट मैच की 65 पारियों में किया है। इससे पहले बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम था। ब्रायन लारा ने ये कमाल 71 टेस्ट पारियों में किया था। इसके अलावा रिकी पोटिंग ने 75 टेस्ट पारी, ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल ने 80, एलन बॉर्डर 83 और इंग्लैंड के एलिस्टर कुक ने 90 पारियों में ये कमाल किया है।