स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज शुरू हो चुकी है, सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया, कुलदीप यादव ने जहां गेंदबाजी में कमाल किया, और 5 विकेट निकाल लिए, तो वहीं लोकेश राहुल ने शानदार शतक लगाकर पहले ही मैच में बता दिया कि वो इंग्लैंड में किस तरह के फॉर्म में हैं। इस तरह से टीम इंडिया ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया, इस मैच में विराट कोहली ने भी 20 रन की नाबाद पारी खेली, और अपनी इसी छोटी सी पारी के दम पर उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो अबतक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है।

कोहली का रिकॉर्ड

दरअसल विराट कोहली ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में अपने 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं, हलांकि ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर हैं, उनसे पहले न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम, मार्टिन गुप्टिल और पाकिस्तान के शोएब मलिक कर चुके हैं, लेकिन सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। दरअसल ब्रैंडन मैक्कुलम ने 67वें टी-20 मैच में अपने 2000 रन पूरे किए थे, तो वहीं मार्टिन गुप्टिल ने 70वें टी-20 मैच में ये कारनामा किया था, वहीं शोएब मलिक को तो 99 टी-20 मैच लग गए, लेकिन विराट कोहली ने ये कमाल महज 60 मैच में ही कर दिखाया, और इतने कम मैच में टी-20 क्रिकेट में 2000 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। तो वहीं इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं।

टी-20 में विराट कोहली
वैसे देखा जाए तो विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं, बल्लेबाजी में दुनियाभर की पिच में रन बना रहे हैं टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी-20 क्रिकेट कोई भी फॉर्मेट हो विराट कोहली दनादन रन बना रहे हैं, और नए-नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। टीम इंडिया से खेलते हुए विराट कोहली ने अबतक 60 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 49.07 की औसत से 2012 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक लगा चुके हैं।