स्पोर्ट्स डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के बावजूद भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की लोकप्रियता में गिरावट नहीं आई है. लेकिन, भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया (पर फॉलोअर्स के मामले में धोनी को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने भले ही धोनी की तरह आईसीसी (ICC) और आईपीएल (IPL) ट्रॉफी न जीती हो लेकिन मैदान पर अपनी उपस्थिति से करोड़ो लोगों को दीवाना बनाया है. दरअसल, आईपीएल 2023 के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले खिलाड़ियों की सूचि में कोहली शीर्ष पर हैं.
बता दें कि, ‘आईपीएल 2023 अनवीलिंग द रोअर’ शीर्षक वाली सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2023 में सात मिलियन (70 लाख) सोशल मीडिया ‘मेंशन’ के साथ कोहली सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. हालांकि, उनकी टीम नॉकआउट में पहुंचने में असफल रही थी. इसमें कहा गया है कि इस सूची के अगले नौ खिलाड़ियों की तुलना में कोहली के बारे में अधिक ब्रांड-संबंधी बातचीत की गई है. यह सोशल मीडिया पर उनके प्रभाव और जुड़ाव को दर्शाता है. इस सूची में छह मिलियन सोशल मीडिया मेंशन के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान धोनी दूसरे स्थान पर हैं.
गौरतलब है कि, मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीन मिलियन सोशल मीडिया मेंशन के साथ तीसरे स्थान पर रहे. सीएसके के रवींद्र जड़ेजा, गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल और एमआई के सूर्यकुमार यादव में से प्रत्येक के सोशल मीडिया पर एक मिलियन मेंशन थे. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रिंकू सिंह की ऐतिहासिक मैच जिताऊ पारी को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लाइक्स मिले, जबकि गौतम गंभीर और नवीन उल-हक के साथ कोहली की विवादास्पद बहस को सबसे ज्यादा बार मेंशन किया गया. आईपीएल के इमर्जिंग खिलाड़ियों की सूची में रिंकू सिंह नौ लाख 40 हजार मेंशन के साथ शीर्ष पर हैं. इसके बाद यशस्वी जायसवाल (2 लाख 50 हजार मेंशन) और तिलक वर्मा (एक लाख 90,000 उल्लेख) है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें