Kohli-Rohit Retirement FromT20 Cricket: T20 World Cup 2024 जीतने के साथ ही T20 क्रिकेट से ‘रोहित-कोहली’ (Kohli-Rohit) युग खत्म हो चुका है। जी हां..दोनों ने T20 क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। जहां विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा कि मैं अपने करियर में वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाना चाहते था और यह आखिरी मौका था जब वो भारत के लिए कोई टी20 मैच खेले। वो पल आज का है और मैं T20 क्रिकेट से सन्यास लेता हूं। अब नई जनरेशन बागडोर संभाले। वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह मेरा आखिरी गेम भी था। अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैं यह (ट्रॉफी) बहुत चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है।’

T20 World Cup जीतते ही Virat Kohli ने रोते हुए Anushka Sharma को किया वीडियो कॉल और फिर दोनों ने ही…. See Video

रोहित और कोहली के संन्यास के साथ एक युग का अंत हुआ. कोहली ने टी20 इंटरनेशनल कई रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि अब दोनों को T20 World Cup जीतने के साथ ही यादगार फेयरवेल मिल गया है।

कत्ल से पहले कुचले थे प्राइवेट पार्ट, काट डाले थे कान-नाक और जीभ, पढ़े दरिंदगी की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी – Renukaswamy Murder Case

https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1807171914374279447

दोनों ही खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ पारियों के साथ फैंस का खूब मनोरंजन किया है। अब रोहित और विराट ने संन्यास ले लिया है. लिहाजा फैंस इन्हें इस फॉर्मेट के लिए जरूर याद करेंगे। टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में पूरी तरह से बदलाव के दौर से गुजर रही है।

T20 World Cup 2024: ‘कोई नहीं है टक्कर में’, Rohit Sharma ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित टी-20 इंटरनेशनल के टॉप स्कोरर
रोहित ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट के बाद सबसे ज्यादा 1,220 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए 159 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4,231 रन बनाए हैं। इस दौरान 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं।

T20 World Cup 2024: खिताब जीता, दिल जीता, सूखा भी खत्म, Final में पहली बार हुआ ये कमाल

टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली टॉप स्कोरर
कोहली के नाम टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 1,292 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने भारत के लिए 125 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन बनाए हैं। कोहली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 39 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं, जो सबसे ज्यादा है।

T20 WC 2024: 17 साल का सूखा खत्म, खिताब के साथ पूरी दुनिया का दिल जीत ले गई टीम इंडिया, जश्न में डूबा हिंदुस्तान

रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में लगाए हैं 5 शतक

रोहित की बात करें तो वे भी दमदार प्लेयर के रूप में उबरे और इसके बाद सफल कप्तान भी साबित हुए. रोहित ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर रहे हैं। वे स्थिति को देखकर खेलते हैं. लेकिन अधिकतर समय अटैकिंग अप्रोच के साथ नजर आए। रोहित ने भारत के लिए 159 टी20 मैच खेले। इस दौरान 4231 रन बनाए। उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 121 रन रहा. उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं।

छुट्टी का एप्लिकेशन लिखना नहीं आता, नौकरी कैसे मिल गई? बिहार के 85 हजार नियोजित शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से झटका – Supreme Court

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H