स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला गया, जहां टीम इंडिया ने सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भी शानदार जीत दर्ज की, और 5 मैच की सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर ली।

सीरीज के तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या को मौका दिया था, और टीम में शामिल होते ही पंड्या ने कमाल कर दिया, अपने खेल से ऐसा जलवा बिखेरा कि हर कोई एक बार फिर से उनका दीवाना हो गया, ऑलराउंडर पंड्या के खेल को देखकर विराट कोहली ने भी उनकी जमकर तारीफ की।

हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन

सीरीज के तीसरे वनडे मैच में हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी का मौका तो नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग में ही हार्दिक पंड्या ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी। हार्दिक पंड्या ने मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी की, और 45 रन खर्च करते हुए 2 अहम विकेट निकाले।

मैच के बाद कोहली ने की तारीफ

हार्दिक पंड्या के टीम में शानदार कमबैक के बाद विराट कोहली ने उनकी जमकर तारीफ की, और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर कहा कि उनके टीम में आने से टीम का बैलेंस शानदार हो जाता है, कोहली ने आगे कहा कि मुझे पंड्या के टीम में शामिल होने से खुशी है, वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को बैलेंस देते हैं, उन्होंने जिस तरह से मैच में गेंदबाजी की, वो दिखाता है कि वो अपने कौशल को बेहतर करने को लेकर कितनी मेहनत कर रहे हैं। कोहली ने कहा पंड्या ने बड़े ही सीरियस तरीके से गेंदबाजी की, और दो अहम विकेट निकाले। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेल के तीनों ही विभाग में अपना योगदान देते हैं, और हर टीम को ऐसे ऑलराउंडर की जरूरत होती है। जब हार्दिक पंड्या टीम में रहते हैं तो आप खुद भी देख सकते हैं कि टीम कितनी बैलेंस होती है, और मैच दर मैच वो लगातार और बेहतर होते जाएंगे।

गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल को एक टीवी शो में महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान के बाद सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन सस्पेंसन खत्म होते ही हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड दौरे पर भेजा गया, और पंड्या को सीरीज के तीसरे वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका भी मिल गया,जहां पंड्या ने कमाल का खेल दिखाया।