Sports News. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला खेला जाएगा. डोमिनिका (Domonica) में होने वाले इस मैच से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ अपनी फोटो साझा की. इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) साइकिल की शुरुआत करेगी. इस बीच कोहली ने द्रविड़ के साथ एक फोटो पोस्ट की है.

इस फोटो के साथ उन्होंने द्रविड़ के साथ 2011 का दौरा याद किया. दोनों ही खिलाड़ी इसी मैदान पर एक साथ खेले थे. ऐसे में कैप्शन में कोहली ने लिखा कि आखिरी बार 2011 में जब हमने डोमिनिका टेस्ट खेला था तब हम दोनों ही साथ थे. कभी नहीं सोचा था कि जिंदगी वापस उसी जगह पर ले आएगी. काफी ज्यादा आभारी हूं.

बता दें कि, भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है. इस वर्ष एशिया कप और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आयोजन भी होना है. ऐसे में भारतीय टीम का कैलेंडर काफी ज्यादा व्यस्त होने वाला है. भारत की टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिए इस महीने की शुरुआत में ही बारबाडोस पहुंच गई थी जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने अभ्यास मैच भी खेला. इसके बाद टीम इंडिया डोमिनिका पहुंची. ज्ञात हो कि 2011 में डोमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था तब कोहली और द्रविड़ बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे.

बता दें कि, कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में जिम में वर्कआउट की तस्वीर शेयर की थी. हालांकि दो दिवसीय अभ्यास मैच में वह फ्लॉप रहे थे. भारत के ही खिलाड़ियों के बीच इंटरनल मैच में कोहली बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की बाहर जाती हुई गेंद पर स्लिप में कैच आउट हो गए थे.