स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-14 का आगाज हो चुका है, सीजन-14 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्सं बंग्लुरू के गेंदबाज हर्षल पटेल ने कमाल कर दिया है, हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी से वो काम कर दिखाया है, मुंबई इंडियंस के खिलाफ जो अबतक कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका है।
मैच के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की अपने आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने 3 अहम विकेट निकाले, जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम आखिरी ओवर्स में ज्यादा स्कोर नहीं कर सकी, हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में 27 रन खर्च करके 5 अहम विकेट निकाले। जो उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है।
हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी के दौरान मुंबई इंडियंस के जिन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, उसमें हार्दिक पंड्या, ईशान किशऩ, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या और मैक्रो जैनसेन शामिल रहे।