आमोद कुमार/भोजपुर/कोईलवर। शहर में एक बार फिर ट्रक ने एक युवक की जान ले ली। हादसा शनिवार की शाम का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कोईलवर नगर पंचायत के कपिल देव चौक पर ट्रक ने 40 वर्षीय कृष्णा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना करीब 6:30 बजे की है। लोगों ने बताया कि 40 वर्षीय कृष्णा रोज की तर​ह काम करने के बाद अपने घर जा रहें थे तभी हादसे में उनकी जान चली गई।

आज घर लौट ही नहीं पाया

घटना के बाद लोगों ने गुस्से में सड़क जाम कर दिया। कोई रो रहा था। कोई गुस्से में ट्रकों की अनियंत्रित आवाजाही को कोस रहा था। कृष्णा की मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया। वे कोईलवर में रहकर अपने परिवार का सहारा थे।

किसी नए हादसे का डर बना रहता

सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाया, शांत कराया और जाम हटवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्टेशन से टीबी सेंटोरियम रोड तक नो-इंट्री तो सिर्फ बोर्ड पर लिखा है, जमीन पर उसका कोई मतलब नहीं। भारी वाहन बेधड़क दौड़ते हैं, रात दिन। हर दिन किसी नए हादसे का डर बना रहता है।

जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं

बाजार के लोग, आसपास के रहने वाले और राहगीर सबकी शिकायत एक ही है: प्रशासन सिर्फ आदेश देता है पालन कराने की जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं। लोगों ने मांग की है कि अब और लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। नो-इंट्री नियम का सख्ती से पालन, रास्तों पर पुलिस बल की तैनाती और सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि किसी और परिवार की ज़िंदगी यूं अचानक बर्बाद न हो।