दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 35वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच दोपहर 3.30 बजे से होने वाला है. इस मैच में कोलकाता की टीम दबाव में होगी, क्योंकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम केकेआर पिछले कुछ मैच हार चुकी है. केकेआर की टीम इस मैच के जरिए अपने अभियान को फिर से पटरी पर लाने की पूरी कोशिश करेगी. गुजरात लगातार मैच जीतकर आ रही है. अपने पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात की टीम के खिलाफ उनका काम और मुश्किल होगा.
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स 7 में से 4 मैच हार चुकी है. पिछले तीन मैच लगातार केकेआर ने गंवाए हैं. इस मैच में कोलकाता की टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है. हालांकि, कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर और पैट कमिंस की फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. अय्यर बल्ले से कमिंस गेंद से कमाल नहीं दिखा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – सूझ-बूझ से स्टॉक चुनकर करें निवेश, 20 ऐसे स्टॉक जिसमें आज होगी दमदार कमाई …
गुजरात टाइटन्स में कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है. पिछले मैच में राशिद खान कप्तान थे. ऐसे में विजय शंकर को बाहर बैठना होगा. शंकर खराब दौर से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जबकि गेंदबाजी भी उनसे कराई नहीं जा रही है. इसके अलावा शायद ही कोई बदलाव टीम में देखा जाएगा. हालांकि, कप्तान हार्दिक पांड्या का वापसी करना संभव लग रहा है, लेकिन गेंदबाजी शायद वे नहीं कर पाएंगे.
गुजरात बेहद खतरनाक टीम
Hardik Pandya की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में दमदार प्रदर्शन कर रही है. सीएसके के खिलाफ पिछले मैच में चोटिल हार्दिक की गैरमौजूदगी में भी गुजरात ने जीत दर्ज की. इस मुकाबले में डेविड मिलर (51 गेंद में नाबाद 94) और कार्यवाहक कप्तान राशिद खान (21 गेंद में 40 रन) ने टीम के लिए दमदार बल्लेबाजी की. राशिद ने मैच के बाद कहा था कि हार्दिक की चोट गंभीर नहीं है. पांड्या बल्ले से शानदार लय में है. उन्होंने इस दौरान पांच पारियों में 76 के औसत से 228 रन बनाए हैं.
इसे भी पढ़ें – आपकी सेहत के लिए कच्चा पपीता भी होता है बड़ा फायदेमंद, क्या आप जानते हैं इसके फायदे…
केकेआर की गेंदबाजी रही है फ्लॉप
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में KKR की गेंदबाजी के खिलाफ खूब रन बने थे. उमेश यादव, पैट कमिंस और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (दो ओवर में 30 रन) ने खूब रन लुटाए थे. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम में टिम साउदी की वापसी होगी क्योंकि केकेआर के गेंदबाज शुरुआती ओवरों में विकेट लेने में जूझ रहे हैं. टीम के सबसे पुराने खिलाड़ियों में से एक सुनील नारायण एक बार फिर अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं. उन्होंने 7 मैचों में 5.03 की औसत से रन खर्च किए है लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिल पा रहा है.
ऐसी हो सकती हैं प्लेइंग 11
केकेआर: वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें