कोलकाता. शहर के माझेरहाट इलाके में पुल का एक हिस्‍सा गिर गया है. इसके चलते कम से कम आधा दर्जन लोगों के मरने और दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है.

मलबे के नीचे एक बस समेत कई कारों के भी दबे होने की खबर आ रही है. सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पहले बचाव कार्य किया जाएगा, बाद में हादसे के कारणों की जांच की जाएगी. पुल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दुख जाहिर किया है.

ताजा जानकारी के मुताबिक, 8 घायलों को नजदीकी एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल ले जाया गया है. हादसे के बाद तारातला और डायमंड हार्बर के बीच रास्ते को बंद कर दिया गया है. पुल गिरने के चलते सियालदाह को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर ट्रेनों को रोक दिया गया है. हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. उच्‍चस्‍तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
वहीं, पुल हादसे को लेकर बीजेपी सांसद रूपा गांगुली ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘फ्लाईओवर की मरम्मत नहीं होने के चलते यह हादसा हुआ है.