Kolkata Family Deaths Case: कोलकाता (Kolkata) फैमिली सुसाइड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जांच में पता चला कि 6 सदस्यीय परिवार के सुसाइड का पूरा घर के सबसे बड़े सदस्य प्रणय डे ने की थी. हालांकि इस पूरी घटना को अंजाम उनके छोटे सदस्य प्रसून डे ने दिया. यह खुलासा पुलिस (Police) द्वारा परिवार के जिंदा बचे लोगों से पूछताछ और 10 दिन की छानबीन के बाद हुआ है.

5 औरते 2 मर्द, घर में करते थे ये काम, सच जानकर लोगों के उड़े होश, अंधविश्वास में ग्रामीणों ने सभी को गांव से किया बाहर, जानकर रह जाएंगे हैरान

गौरतलब है कि प्रणय डे टांगरा के अटल सुर लेन में अपनी पत्नी सुदेषणा और बेटे प्रतीप डे के साथ रहते थे. उनके साथ छोटे भाई प्रसून कुमार डे भी पत्नी रोमी और बेटी प्रियंवदा भी रहते थे. परिवार का चमड़े का कारोबार था, जिसकी स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है. परिवार में आर्थिक तंगी का माहौल था. इसी वजह से प्रणय डे ने 10 फरवरी को सबसे पहली बार पूरे परिवार का सामूहिक सुसाइड का प्लान बनाया. प्रणय ने अपने छोटे भाई प्रसून को भी यह कदम उठाने के बारे में बताया. दोनों ने अपनी पत्नियों से इसकी चर्चा की. फिर 17 फरवरी की शाम से इस प्लान को अंजाम देना शुरू किया गया.

‘लुटियन जमात’ और ‘खान मार्केट गैंग’ से हैरान…,’ NXT Conclave PM मोदी बोले- PIL के ठेकेदार 75 साल तक ऐसे कानून पर…

इस घटना को अंजाम देने वाले प्रसून डे ने पुलिस को बताया कि उसने 17 फरवरी की शाम को खीर में ब्लड प्रेशर और नींद की दवाइयां मिला दी थीं. इसके ओवरडोज से उसकी बेटी प्रियंवदा की तो मौत हो गई लेकिन बाकी जिंदा थे. इसके बाद 18 फरवरी की सुबह जब दोनों भाई उठे तो उन्होंने प्रियंवदा को उसके कमरे में मृत पाया. प्रसून डे का यह बयान अपने भाई के बयान से अलग रहा वहीं प्रणय डे ने बताया कि प्रियंवदा जिंदा थी लेकिन उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी, इसीलिए उन्हें प्रियंवदा का गला घोंट कर मारना पड़ा.

New India Co-operative Bank Scam: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में बड़ा खुलासा, एक और आरोपी का नाम आया सामने

कलाई काटकर मरने का किया फैसला

प्रसून ने आगे बताया, प्रियंवदा के बाद चारों वयस्कों ने अपनी कलाई काटकर मरने का फैसला किया. प्रसून की पत्नी रोमी ने अपने बाएं हाथ से अपनी कलाई काटने की कोशिश की. लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी तो इसके लिए प्रसून ने उसकी मदद की. फिर उसने भाभी सुदेशना की भी कलाई काटी. हालांकि रोमी के पोस्टमार्टम से पता चला है कि उसने इस कदम का विरोध किया और वह मरना नहीं चाहती थी. प्रसून ने पत्नी और भाभी की कलाई काटने के दौरान दोनों के चेहरे पर तकिया भी दबाया ताकि उनकी चीखें दब जाएं. इस दौरान बड़ा भाई प्रणय और भतीजा प्रतीप दूसरी मंजिल पर थे.

‘तुम कैरेक्टर लेस…’, पति को चरित्र शंका पड़ी भारी, झगड़े के दौरान गुस्से में पत्नी ने प्राइवेट पार्ट पर मारा ईंट, फिर…

कार एक्सीडेंट में सुसाइड की प्लानिंग

घर की महिला सदस्यों का मारने के बाद तीनों पुरुष सदस्य घर के बाहर ताला लगाकर सुसाइड के लिए कार से निकलते हैं. इनका प्लान कार का एक्सीडेंट कर सुसाइड करना था. प्रणय ने अपने बेटे प्रतीक को भी यह बात बता दी थी, लेकिन प्रतीक इसके लिए राजी नहीं था आखिर में वह पिता और चाचा के साथ चल दिया. 19 फरवरी की तड़के ईएम बाईपास पर अविशिक्ता क्रॉसिंग के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई. लेकिन तीनों की मौत नहीं हुई.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m