Kolkata Hit And Run Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। फिल्म डायरेक्टर सिद्धांत दास (Siddhant Das) उर्फ ​​विकटो और महिला प्रोड्यूसर ने शराब के नशे में कार से भीड़ को रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गई है। वहीं 6 घायल हो गए हैं। गुस्साए लोगों ने फिल्म डायरेक्टर सिद्धांत दास उर्फ ​​विकटो की जमकर पिटाई कर दी। कोलकाता पुलिस ने सिद्धांत दास को गिरफ्तार कर लिया है।

RBI Deputy Governor: डॉ. पूनम गुप्ता आईबीआई की डिप्टी गवर्नर बनीं, दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता से है कनेक्शन, जानिए इनकी शिक्षा और अब तक का करियर

दरअसल पूरा मामला  कोलकाता के सबसे व्यस्त मार्केट्स में से एक ठाकुरपुकुर बाजार का है। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री (Bengali film director) के डायरेक्टर सिद्धांत दास उर्फ ​​विकटो और मशहूर बंगाली एंटरटेनमेंट चैनल के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर श्रिया बसु अपने डेली सीरियल की सफलता का जश्न मनाने के लिए, उन्होंने शनिवार रात कोलकाता के साउथ सिटी मॉल में एक बार में आधी रात तक साथ में पार्टी की। उनमें से ज्यादातर लोगों ने शराब पी।

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से तबाही, जापानी शेयर मार्केट 8 तो कोरियन 5% गिरा, NSE-BSE में भी ‘ब्लैक मंडे’ का खौफ

पार्टी करने के बाद डायरेक्टर सिद्धांत दास और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर श्रिया बसु रात के करीब 2 बजे घूमने के लिए कार से निकल गए। उन्होंने ज़्यादा शराब पी रखी थीय़ इसके बावजूद कार में बैठकर शहर में घूमना शुरू कर दिया।

जैकलीन फर्नांडिस पर टूटा दुखों का पहाड़, मां किम फर्नांडिस का हुआ निधन, तस्वीरों में दोनों की बॉन्डिंग देख आंखें हो जाएंगी नम

वे घर भी नहीं लौटे और नशे की हालत में शहर में बेवजह घूमते रहे। रविवार की सुबह अचानक उनकी कार ठाकुरपुकुर बाजार में घुसी और एक के बाद एक लोगों को टक्कर मारने लगी। ठाकुरपुकुर बाजार के पास डायमंड हार्बर रोड पर एक कार कई पैदल जा रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई। लोगों ने कार को रोका, ड्राइवर और उनके साथ मौजूद महिला पैसेंजर को पकड़कर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद, पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से उन लोगों को बचाया। एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर श्रिया बसु को पुलिस ने उत्तेजित भीड़ से बचाया और उसके परिवार को सौंप दिया।

फेयरवेल स्पीच, चेहरे पर मुस्कान, चंद मिनटो में मंच पर चली गई छात्रा की जान, हार्ट अटैक से मौत, Video

ठाकुरपुकुर पुलिस ने ड्रावर के साथ कार को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में कानून के मुताबिक जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m