Kolkata Jadavpur University Clash: कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव (Student union election) की मांग को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों का बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा है। छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कम्युनिस्ट पार्टी की स्टूडेंट विंग SFI समर्थक छात्रों के बीच सोमवार को मारपीट हो गई। कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें लड़के-लड़कियां एक-दूसरे के साथ हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं।

‘हमारे बीच सब ठंडा ठंडा-कूल कूल…’, चाय पार्टी में CM फडणवीस बोले- हमारे बीच कोई ‘शीत युद्ध’ नहीं, शिंदे ने कहा- बस हम दोनों ने अपनी कुर्सियां ​​बदल ली हैं

सीपीआई(एम) की छात्र शाखा एसएफआई के कार्यकर्ता सोमवार सुबह पश्चिम बंगाल के विश्वविद्यालय परिसरों में शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के इस्तीफे की मांग को लेकर हड़ताल के लिए एकत्र हुए। जादवपुर विश्वविद्यालय में एक मार्च को वामपंथी छात्रों द्वारा छात्र संघ चुनाव के संचालन पर चर्चा की मांग को लेकर मंत्री को परिसर से बाहर जाने से रोकने के प्रयास के दौरान बसु के काफिले की एक कार के उनके काफिले से टकराने से दो छात्र घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों द्वारा उनकी कार के विंडशील्ड को क्षतिग्रस्त किए जाने के कारण बसु घायल हो गए।

Pati-Patni Aur Woh: पति-पत्नी के रिश्ते में ‘गैर मर्द’ की हुई एंट्री, पति ने दोनों को काट डाला, पढ़े खूनी खेल का खौफनाक मंजर

इससे पहले, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के इस्तीफे की मांग को लेकर तीन मार्च को हड़ताल का आह्वान किया। छात्रों ने मंत्री के यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) परिसर से निकलते समय उनका घेराव करके विश्वविद्यालय में चुनाव कराने की तत्काल घोषणा करने की मांग की थी। इस दौरान दो छात्रों को चोट लगने के लिए मंत्री को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

‘मोबाइल वाले’ दोस्त की घिनौनी करतूत; खाने के बहाने ले गया होटल, नशीली ड्रिंक पिला लूटी आबरू

हड़ताल के कारण कलकत्ता विश्वविद्यालय, रवींद्र भारती विश्वविद्यालय, उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय और बर्दवान विश्वविद्यालय जैसे अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के परिसर आंशिक रूप से प्रभावित हुए, क्योंकि सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित होने के बावजूद कुछ कक्षाएं आयोजित नहीं की गईं।

रिलेशनशिप, ब्लैकमेलिंग और फिर मर्डर… बॉयफ्रेंड ही निकला हिमानी नरवाल का कातिल, कांग्रेस नेता के मर्डर में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

यूनिवर्सिटी में पिछले 5 साल से छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए

बता दें कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में पिछले 5 साल से छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए हैं। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) सहित दूसरे स्टूडेंट फ्रंट राज्य की ममता बनर्जी सरकार से चुनाव की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं।

Oscars 2025: दिल्ली की 9 साल की लड़की ‘अनुजा’ का ऑस्कर में टूटा सपना, शॉर्ट मूवी कैटेगरी में Im Not A Robot ने मारी बाजी

एक मार्च को शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के खिलाफ चोर-चोर और Go Back के नारे लगाए थे

इससे पहले 1 मार्च को राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु यूनिवर्सिटी में ही एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें वामपंथी प्रदर्शनकारी छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा। ब्रत्या बसु कांग्रेस के प्रोफेसरों के संगठन WEBCUPA की एक बैठक के बाद विश्वविद्यालय छोड़ रहे थे। इसी दौरान छात्रों ने उनकी कार पर धावा बोल दिया और उनकी कार के टायर की हवा निकाल दी। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने गाड़ी से उतरकर छात्रों से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनके सामने भी विरोध जारी रहा और छात्र चोर-चोर और Go Back के नारे लगाते रहे। 

13 साल के लड़के ने सीरियल किलर फिल्म ‘रमन राघव’ देखकर कर दी 6 साल की बहन की हत्या, पहले गला घोंटा फिर पत्थर से कुचला सिर, कारण जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

शिक्षा मंत्री को छात्रों ने घेरा

इसके बाद मंत्री की कार और उनके साथ मौजूद पायलटों की कारों की कांच को छात्रों द्वारा तोड़ दिया गया। साथ ही टूटी कार का लुकिंग ग्लास भी छात्रों ने तोड़ दिया। इस दौरान जब शिक्षा मंत्री वहां से जाने लगे तो छात्रों ने मंत्री की कार को घेर लिया और कार के आगे खड़े हो गए। इस दौरान मंत्री और पुलिस दोनों की ही गाड़ियों की बोनट और खिड़की पर छात्र लटक गए। इस दौरान कुछ छात्र घायल भी हुए हैं। वहीं मंत्री का कहना है कि कार पर ईंटे फेंकने और उत्पीड़न के कारण वह घायल हो गए हैं और वह प्राथमिक उपचार के लिए एसएसकेएम अस्पताल ट्रॉमा केयर सेंटर पहुंचे हैं। 

बीजेपी में मिल जाएगी एकनाथ शिंदे की शिवसेना! अमित शाह ने दे दिया बड़ा ऑफर? जानें ‘सामना’ में क्या-क्या बड़े दावे किए गए

7 FIR दर्ज, एक गिरफ्तार

भीड़ और हंगामा देखकर शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु की तबीयत बिगड़ गई थी। इस पर TMC के स्टूडेंट विंग ने आरोप लगाया कि मंत्री के साथ बदसलूकी हुई। TMC की शिकायत पर पुलिस ने 7 FIR दर्ज की है और एक शख्स को गिरफ्तार किया है। वहीं SFI के छात्रों का कहना है कि 1 मार्च को यूनिवर्सिटी में TMC स्टूडेंट विंग के ऑफिस शिक्षाबंधु में आग लगाई गई थी। कैंपस में हिंसा और तोड़फोड़ की भी घटना हुई है। इसमें SFI के छात्रों का कोई हाथ नहीं है। सरकार TMC की है इसलिए साजिश के तहत एकतरफा पुलिस कार्रवाई की जा रही है।

रिलेशनशिप, ब्लैकमेलिंग और फिर मर्डर… बॉयफ्रेंड ही निकला हिमानी नरवाल का कातिल, कांग्रेस नेता के मर्डर में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m