स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला गया, जहां कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने मौजूदा सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली, और किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रन से हराया।

28 रन से जीता केकेआर

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 219 रन का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी, और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से इस मैच में क्रिस गेल फ्लॉप साबित हुए, गेल 13 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए, गेल ने अपनी इस पारी में 2 चौका और 2 सिक्सर लगाया, इसके अलावा लोकेश राहुल भी 1 रन बनाकर आउट हो गए, हलांकि मयंक अग्रवाल ने जरूर 34 गेंद में 58 रन की पारी खेली, डेविड मिलर ने 40 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद रहे, आखिरी में मंदीप सिंह भी 15 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज टीम को जीत नहीं दिला सके।

केकेआर की गेंदबाजी

कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों में 2 विकेट आंन्द्रे रसेल को मिले, इसके अलावा 1-1 विकेट पीयूष चावला और फरग्यूसन को मिले।

केकेआर की दमदार बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, और किंग्स इलेवन पंजाब के सामने एक बड़ा टारगेट सेट किया, कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए, कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से आंन्द्रे रसेल ने एक बार फिर से तूफानी पारी खेली और जमकर चौके छक्के लगाए, इसके अलावा नितीश राणा और रॉबिन उथप्पा ने भी दमदार पारियां खेलीं, रॉबिन उथप्पा ने 50 गेंद में 67 रन बनाकर  नाबाद रहे, उथप्पा ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 2 सिक्सर लगाए, नितीश राणा ने भी शानदार पारी खेली, राणा ने 34 गेंद  में 63 रन की पारी खेली, पारी में 2 चौका और 7 सिक्सर उड़ाए। आंन्द्रे रसेल ने भी आखिरी में बड़े बड़े शॉट्स लगाए, रसेल ने 17 गेंद में 48 रन की पारी खेली, जिसमें 5 सिक्सर और 3 चौके लगाए।

किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजी

किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर सके, किंग्स इलेवन पंजाब की गेंदबाजों ने जमकर रन तो लुटाए ही, साथ ही पूरे 20 ओवर में 4 विकेट ही गिरा सके, किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से कप्तान आर अश्विन को कोई विकेट नहीं मिला। शमी, वरुण चक्रवर्ती, विजोन, और एंड्रयू टाई चारो ही गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया।