स्पोर्स्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन-14 तीसरे मैच में रविवार को एक ही मुकाबला खेला जाएगा. मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होगा. मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुआई इस बार सीमित ओवरों के सबसे सफल कप्तानों में से एक इयोन मॉर्गन कर रहे हैं.
उन्होंने पिछले सत्र में यूएई में दिनेश कार्तिक से टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी संभाली थी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
All geared up for leg 1️⃣/4️⃣ 💪🏼
Ningal tayaraa, Chennai? 👊🏼🎨 by @bohrasisters #KKRHaiTaiyaar #IPL2021 pic.twitter.com/1rjVhC3YNO
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 11, 2021
रोचक मुकाबले की उम्मीद
सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी जहां डेविड वॉर्नर के पास है तो वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी इयॉन मॉर्गन के पास है. दोनों ही खिलाड़ी जबरदस्त हैं. जहां एक रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है.
पिछली बार रन रेट में पिछड़ गई थी KKR टीम
पिछले सत्र में केकेआर के सनराइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के समान अंक थे. केकेआर हालांकि नेट रन रेट में पिछड़ गया था और लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाया था. मोर्गन पहली बार पूर्णकालिक कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे और ऐसे में सभी की निगाहें इंग्लैंड के वनडे विश्व कप विजेता कप्तान पर होंगी, जो कि दो बार के आईपीएल चैम्पियन को खोई प्रतिष्ठा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध लगते हैं.
Prep done. Players are ready and excited to kick off their campaign tomorrow. Hoping for a successful #IPL2021 @SunRisers #OrangeArmy #OrangeOrNothing pic.twitter.com/AAkVKAS3pt
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) April 10, 2021
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 19 मुकाबले हुए हैं. कोलकाता ने 12 मैच जीते हैं, जबकि सनराइजर्स को 7 में सफलता मिली. केकेआर के पास शुभमन गिल के रूप में शीर्ष क्रम में शानदार बल्लेबाज साबित हुए हैं, जो कि तेजी से रन बनाने में काफी सक्षम हैं.
जबकि राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा और अनुभवी कार्तिक के रूप में उसके पास अच्छे भारतीय बल्लेबाज हैं. इसके अलावा कप्तान मोर्गन हैं, जो किसी भी तरह की आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. आंद्रे रसेल आक्रामक बल्लेबाजी के पर्याय हैं और किसी भी गेंदबाजी के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.
इस बार आंद्रे रसेल को करना होगा कमाल
रसेल पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने 9 पारियों में 13 की औसत से 117 रन बनाए थे. वह किसी भी मैच में विजेता प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और जमैका के इस खिलाड़ी पर अत्याधिक निर्भरता केकेआर को महंगी पड़ी थी. वेस्टइंडीज के एक अन्य खिलाड़ी सुनील नरेन भी यूएई में नहीं चल पाए थे.
केकेआर के पास अब उनके स्थान पर शाकिब अल हसन के रूप में अच्छा विकल्प है. चेपॉक की धीमी पिच पर निगाहें 40 साल के हरभजन सिंह पर भी टिकी रहेंगी, जो अपने संभवत: आखिरी आईपीएल में अधिक से अधिक प्रभाव छोड़ना चाहेंगे. केकेआर के पास वरुण चक्रवर्ती के रूप में मिस्ट्री स्पिनर भी हैं.
जानिए कैसा है दोनों टीमों का प्लेइंग 11
केकेआर: इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतीश राणा, टिम सेफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वॉरियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी.
सनराइजर्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, विराट सिंह, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, जे सुचित, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम और मुजीब उर रहमान.