रायपुर. आईपीएल 2022 का 53वां मैच लखनऊ सुपरजायंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाला है. ये मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आज का मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के करीब पहुंचना चाहेगी. लखनऊ ने इस सीजन 10 में से 7 मैच अपने नाम किए हैं, जिसके बाद ये टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है. जबकि केकेआर 10 में से 4 जीत के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. लखनऊ ने पिछले तीनों मैच जीते हैं. ऐसे में यह टीम कोलकाता पर भारी नजर आ सकती है. वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए अब प्रत्येक मुकाबला करो या मरो की स्थिति का है. अगर उसे प्लेऑफ में पहुंचना है तो अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे.
इसे भी पढ़ें – Grand Finale : आज किसी एक के नाम हो जाएगी Lock Upp की ट्रॉफी, जीतने वाले कंटेस्टेंट को मिलेगी मोटी रकम…
वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी सभी मैच जीतना जरूरी है. इसके मद्देनजर केकेआर की टीम लखनऊ के खिलाफ अपना एड़ी-चोटी का दम लगाते हुए नजर आएगी. कोलकाता नाइटराइडर्स में खिलाड़ी तो दमदार है, लेकिन उसे जरूरत है कि फॉर्म में रहते हुए वो प्रदर्शन करके दिखाएं. केकेआर की ओपनिंग की समस्या अब तक नहीं सुलझी है. देखना होगा कि बाबा इंद्रजीत की जगह वेंकटेश अय्यर की वापसी होती है कि नहीं.
इसे भी पढ़ें – दैवीय गुणों से भरपूर है काली हल्दी, ज्योतिष के अनुसार करें ये उपाय…
लखनऊ ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 6 रन से हराया था. वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात दी थी. दोनों ही टीमें इस समय विजय रथ पर सवार हैं और कोई भी हारना पसंद नहीं करेगा. लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग 11 की बात करें तो आवेश खान पिछले मैच में छोटी चोट के कारण नहीं खेले थे. उनकी वापसी पर निगाहें होंगे. अगर आवेश खान लौटते हैं तो कृष्णप्पा गौतम को बाहर बैठना पड़ सकता है. इसके अलावा लखनऊ के खिलाड़ी फॉर्म में हैं और टीम में बदलाव की उम्मीद न के बराबर है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्लेइंग 11 – क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान, मोहसिन खान, दुष्मंथ चमीरा और रवि बिश्नोई.
कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग 11 – बाबा इंद्रजीत, आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितिश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव और शिवम मावी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक