स्पोर्ट्स डेस्क- कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मोहाली में एक अहम मुकाबला खेला गया, जहां किंग्स इलेवन पंजाब को हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं कोलकाता नाइटराइर्स ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स की उम्मीदें अभी प्ले ऑफ में पहुंचने की बरकरार है, तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब प्ले ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गया।

 कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीता मैच

मैच में टॉस का बॉस कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम बनी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए, किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से आखिरी समय में सैम कुर्रान ने शानदार तूफानी पारी खेली जिसकी बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही, सैम कुर्रान ने 24 गेंद में नाबाद 55 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में 7 चौका और 2 सिक्सर भी लगाया, इसके अलावा क्रिस गेल बुरी तरह से फ्लॉप रहे, और 14 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो  गए, लोकेश राहुल 7 गेंद में 2 रन ही बना सके, मयंक अग्रवाल ने 26 गेंद में 36 रन बनाए, निकोलस पूरन ने 27 गेंद में 48 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में 4 सिक्सर लगाए, 17 गेंद में 25 रन मंदीप सिंह ने बनाए।

184 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, और टारगेट को आसानी से चेज कर दिया।

कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की, गिल ने 49 गेंद में नाबाद 65 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौका और 2 सिक्सर लगाया, इसके अलावा क्रिस लिन ने 22 गेंद में 46 रन बनाए, पारी में 5 चौका और 3 सिक्सर लगाया, रॉबिन उथप्पा 14 गेंद में 22 रन, आंन्द्रे रसेल 14 गेंद में 24 रन की पारी खेली। और फिर इसके बाद आखिरी में 9 गेंद में नाबाद 21 रन की पारी कप्तान दिनेश कार्तिक ने खेली।

मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

प्वाइंट टेबल में पोजिशन

इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 13 मैच में 6 जीत 7 हार के साथ पांचवें पोजिशन पर है, सनराइजर्स हैदराबाद के भी 13 मैच में 6 जीत 7 हार ही हैं, लेकिन रन रेट में सनराइजर्स कोलकाता नाइटराइडर्स से आगे है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस हार के साथ ही सातवें नंबर पर पहुंच गई है, इस टीम के 13 मैच में 5 जीत और 8 हार हैं।

प्ले ऑफ की उम्मीद कायम

इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी कायम है, इसके लिए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को अपना आखिरी लीग मुकाबला अच्छे रन रेट से जीतना होगा, और सनराइजर्स हैदराबाद के हारने की दुआ मांगनी होगी, इसी कंडीशन में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम प्ले ऑफ में पहुंच सकती है।