कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हर कोने से लोग सड़कों पर उतरकर न्याय की मांग कर रहे हैं. इस मामले में विभिन्न प्रतिष्ठित लोगों ने अपने विचार प्रकट किए हैं, लेकिन अब एशिया के सबसे बड़े वेश्यालय, सोनागाछी की सेक्स वर्करों ने भी इस पर अपनी आवाज उठाई है.

सेक्स वर्करों का बयान

कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई इस भयावह घटना ने समाज को हिलाकर रख दिया है. सोनागाछी की सेक्स वर्करों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं फिर से नहीं होनी चाहिए. उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा कि एक महिला डॉक्टर के साथ हुए इस अमानवीय कृत्य से वे भी बेहद आहत हैं. उन्होंने कहा, “हम सेक्स वर्कर हैं, और यह हमारा काम है. लेकिन जो लोग इस तरह की मानसिकता रखते हैं और ऐसे क्रूर कार्य करते हैं, उन्हें हमारे पास आना चाहिए, न कि किसी मासूम का जीवन बर्बाद करना चाहिए. बलात्कार जैसे अपराधों से किसी का जीवन नष्ट न करें.”

भारत बंद के समर्थन में क्या हैं देश का हाल…

दर्द भरी बातें

एक अन्य सेक्स वर्कर ने कहा, “हमारा काम यही है, तो फिर आप लोग इस तरह के जघन्य अपराध क्यों करते हैं? इस घटना ने हमें अंदर तक हिला कर रख दिया है. कोलकाता मेडिकल कॉलेज में जो हुआ, वह वास्तव में दुखद है. हमारे देश में महिलाओं के साथ अभी भी भेदभाव होता है, और ऐसा पहले भी होता था. इस घटना के बाद अब हमें कोलकाता सुरक्षित नहीं लगता.”

ट्रैक्टर संसद की ओर घुमा देते तो बांग्लादेश की तरह भारत का काम निपट जाता: राकेश टिकैत

मामले की जानकारी

यह घटना 8 और 9 अगस्त के बीच की है, जब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का जघन्य अपराध हुआ. आरोपी संजय ने पीड़िता के साथ इतनी क्रूरता की कि उसके शरीर पर कई गंभीर घाव हो गए, जिससे उसकी मौत हो गई. सुबह जब उसका शव मिला, तो उसके प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था, और उसकी गर्दन की हड्डी भी टूट चुकी थी. इस अमानवीय कृत्य के बाद आरोपी अपनी बैरक में जाकर सो गया. 13 अगस्त को कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी. अब सीबीआई इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, और आगे की कार्रवाई का इंतजार है.