Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में लेडिज डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने से इन्कार कर दिया है। डॉक्टर्स हेल्थ सेक्रेटरी के इस्तीफे की मांग पर अड़ गए हैं। उन्होंने चीफ सेक्रेटरी मनोज पंत को ईमेल भेजा है, जिसमें CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से एक बार फिर बैठक करने की मांग की है।

Kolkata Rape Murder Case: ममता बनर्जी ने डॉक्टर्स की 3 मांगें मानी, पुलिस कमिश्नर समेत 4 अधिकारी हटाए जाएंगे, आज शाम खत्म हो सकती है डॉक्टरों की हड़ताल

बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर केस को लेकर जूनियर डॉक्टर पुलिस कमिश्नर और हेल्थे सेक्रेटरी को हटाने समेत 5 मांगों को लेकर पिछले 40 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। 16 सितंबर को जूनियर डॉक्टर और ममता के बीच मीटिंग हुई थी। इसमें ममता ने डॉक्टरों की 5 में से 3 मांगें मान ली थीं।

MLA संजय गायकवाड ने कांग्रेस की तुलना ‘कुत्ते’ से की, कहा- ‘वहीं दफना देंगे, जहां …’, अब बवाल मचना तय- Sanjay Gaikwad 

सीएम ममता ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को पद से हटाया था। उनकी जगह मनोज वर्मा को कमिश्नर बनाया था। हालांकि इसके बाद मंगलवार देर रात डॉक्टरों ने कहा कि प्रदर्शन रहेगा। सरकार ने हेल्थ सेक्रेटरी एनएस निगम को नहीं हटाया है। अस्पतालों में थ्रेट कल्चर खत्म करने की मांग भी अभी नहीं मानी गई है। लिहाजा हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।

AAP ने स्वाति मालीवाल से मांगा इस्तीफा, जानिए आखिर क्यों मालीवाल को नहीं निकाल रही आम आदमी पार्टी? कहां फंसा है पेच- Swati Maliwal

16 सितंबर की बैठक में ये हुआ था

बता दें कि 16 सितंबर को हुई  बैठक में ममता बनर्जी ने डॉक्टर्स की 3 मांगें मान ली थी। इसमें पुलिस कमिश्नर समेत 4 अधिकारी हटाने की मांग मान ली थी। रात करीब 11:50 बजे खुद ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बैठक के बारे में जानकारी दी थी।

Land for Job Scam: लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव-तेजस्वी के बाद तेजप्रताप यादव भी फंसे, कोर्ट ने भेजा समन- Tej Pratap Yadav

ममता ने कहा कि हमने डॉक्टरों की पांच में से तीन मांगें मान ली हैं। अब हमारी डॉक्टरों से अपील है कि वे काम पर लौट आएं। किसी प्रदर्शनकारी डॉक्टर के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाएगा। ममता ने कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाया जाएगा। कल शाम 4 बजे नए कमिश्नर पद संभालेंगे। इसके साथ हेल्थ सर्विस के डायरेक्टर, मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर और उत्तरी कोलकाता के डिप्टी कमिश्नर को भी हटाया जाएगा।

Stone pelting On Ganesh procession: गुजरात, कर्नाटक, एमपी, राजस्थान के बाद महाराष्ट्र के भिवंडी में गणेश विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी, पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार

2 घंटे तक चली थी डॉक्टरों और सीएम के बीच बैठक

बता दें कि सोमवार शाम 6:20 बजे 42 डॉक्टर मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे और शाम 7 बजे बैठक शुरू हुई। शाम 5 बजे निर्धारित बैठक दो घंटे तक चली। इस मुद्दे को सुलझाने के पिछली बार हुई बैठक राज्य सरकार की ओर से बैठक की लाइव-स्ट्रीमिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग की डॉक्टरों की मांग को अस्वीकार करने के कारण बेनतीजा रही थी। बाद में आंदोलनकारी डॉक्टर एक समझौते पर सहमत हुए और बैठक की मिनट्स रिकॉर्ड करने और एक साइन्ड कॉपी प्राप्त करने पर सहमत हुए।

Lebanon Pager Blast: कैसे एक छोटी सी डिवाइस ‘पेजर’ बना बम? जिससे दहल उठा लेबनान, हाईटेक के जमाने में आखिर पेजर का इस्तेमाल क्यों करता है हिजबुल्लाह? पढ़े सीरियल ब्लास्ट की Inside Story

CBI को मिली संजय राय के नार्को टेस्ट की इजाजत

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल (RG Kar Medical College) में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में आरोपी संजय राय (Sanjay Rai) का नार्को टेस्ट होगा। सीबीआई (CBI) जल्द ही आरोपी संजय राय का नार्को टेस्ट (Narco Test) कराएगी। इसे लेकर कोर्ट से भी मंजूरी मिल गई है। सीबीआई ने आरोपी संजय राय का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति के लिए सीबीआई ने पहले ही सियालदह कोर्ट में आवेदन किया था। अदालत ने आज संजय राय के नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है।

Beef Cooking: सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में पकाकर खाया गोमांस, मैनेजमेंट ने सात स्टूडेंट्स को रस्टिकेट किया, कैंपस में फोर्स तैनात

क्या है आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला?

9 अगस्त को तड़के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप करने के बाद हत्या कर दी गई थी। इस घटना को अंजाम देने के बाद शराबी आरोपी संजय रॉय उसी बिल्डिंग में सो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है। वारदात के बाद, संजय रॉय की गिरफ्तारी और उससे हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं. वारदात के बाद संजय रॉय ने जो किया, उसने पुलिस को कई सवालों में उलझा दिया है। पूछताछ के बाद सामने आई जानकारी के मुताबिक, वारदात के बाद संजय रॉय सीधे फोर्थ बटालियन गया और वहां जाकर सो गया। 10 अगस्त की सुबह जब वह उठा, तो उसने फिर से शराब पी और वापस सो गया। पुलिस को शक होने पर उन्होंने अस्पताल के सेमिनार हॉल के आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इन फुटेज में संजय रॉय की गतिविधियों के साथ-साथ अन्य लोगों की भी पहचान की गई।

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H