KOLKATA: यहाँ पर आयोजित ‘पांच लाख लोगों की गीता पाठ’ कार्यक्रम जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे. कार्यक्रम का आयोजन ‘सनातन संस्कृति संसद’ की ओर से किया गया था.कार्यक्रम के दौरान दो फूड वेंडरों से मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. वेंडरों ने आरोप लगाया था कि उन्हें Non-Veg बेचने पर रोका गया, हमला किया गया और अपमानित किया गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने फुटेज की जांच कर कार्रवाई की है. Kolkata Police ने ‘पांच लाख लोगों की गीता पाठ’ कार्यक्रम में दो फूड वेंडरों पर हुए हमले के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. Police Officers के अनुसार गिरफ्तारियां बुधवार रात दो अलग-अलग शिकायतों के आधार पर की गईं, जो थाने में दर्ज कराई गई थीं.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला 7 December को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित ‘पांच लाख लोगों द्वारा गीता पाठ’ कार्यक्रम से जुड़ा है.
शिकायतकर्ताओं, जिनमें एक Kolkata और दूसरा हुगली जिले के अरामबाग का निवासी है, उन्होंने बताया कि वो कार्यक्रम स्थल पर Chicken Patties बेचने पहुंचे थे. उसी दौरान कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया और धार्मिक कार्यक्रम में Non-veg बेचने पर कड़ी नाराजगी जताई.फूड वेंडरों ने आरोप लगाया कि युवकों के समूह ने उनसे मारपीट की, उनका सामान फेंक दिया और उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया. बताया गया कि हमलावरों ने उन्हें यह कहते हुए धमकाया कि धार्मिक आयोजन में नॉन-वेज बेचना गलत है.
घटना के तुरंत बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. Senior’s Officer ने बताया कि complaint मिलने के बाद फुटेज का सत्यापन किया गया और तीन लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और यह देखा जा रहा है कि घटना में और लोग शामिल थे या नहीं. Police ने स्पष्ट किया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा या जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



