रायपुर. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ आज हसदेव अरण्य आंदोलन की समर्थन में सरगुजा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी शुरू से ही हसदेव जंगल बचाने की मुहिम में अग्रणी भूमिका निभाती रही है. जल, जंगल और जमीन की लड़ाई को ‘आप’ का समर्थन निरंतर जारी रहेगा.

‘आप’ प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल हसदेव जंगल मामले में जनता को गुमराह कर लूट में संलिप्त हैं. हसदेव जंगल में कोल खनन की बदनीयती से सरकार जंगल को बर्बाद करने पर अमादा है. फर्जी ग्राम सभा दस्तावेज तैयार कर बड़े पैमाने पर पेड़ों को काटा जा रहा है. छत्तीसगढ़वासियों की जंगल कटाई निरस्त करने की मांग बिल्कुल जायज है. जब तक सरकार हसदेव जंगल खत्म करने की अपनी तानाशाही विचार को नहीं त्यागती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

कोमल हुपेंडी ने कहा कि हसदेव जंगल की कटाई पूरे मध्य भारत के पर्यावरण को प्रभावित करेगी. जंगलों की ये कटाई बीजेपी-कांग्रेस की मिलीभगत से हो रही है. दरअसल कोल खनन के लिए सरगुजा के हसदेव इलाके में खदानें बनाने के लिए जंगल काटने का काम हो रहा है. हसदेव जंगल के पेड़ों को काटने का पर्यावरण विरोधी, जनविरोधी फैसला वापस नहीं लिया तो आम आदमी पार्टी प्रदेश स्तर पर जनआंदोलन करने को बाध्य होगी.

‘आप’ प्रदेश अधय्क्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि हसदेव जंगल बचाने की मुहिम को शुरू से ही आम आदमी पार्टी का पूरा समर्थन रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा 1 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया था, जिसमें हमने जंगल कटाई पर रोक लगाने की मांग की थी. ज्ञापन में हमने पैसे और कोयला के लालच में लगातार पर्यावरण को नुकसान पंहुचाने का आरोप लगाकर हसदेव इलाके में जंगल की कटाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी.