कोंडागांव. फरसगांव विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ेडोंगर खुद बीमार हो गया है. यहां मरीजों के लिए मूलभूत सुविधाएं न के बराबर है. अस्पताल का एंबुलेंस पिछले सालभर से जर्जर हालत में है. वहीं अस्पताल भवन की स्थिति कंडम हो गई है. बोर खराब होने से बाजू में स्थित थाने के बोर से जल आपूर्ति की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में सारी सुविधा होने का दावा तो करता है लेकिन मैदानी हकीकत इससे बिल्कुल कुछ और है. बडेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड की हालत भी जर्जर है. दीवार से सीमेंट झड़ रहा है. जहां रोज 25 गांवों के लगभग 50 से भी अधिक मरीज इलाज कराने आते हैं.

प्रदर्शनी में बाइक एंबुलेंस देखकर सांसद राहुल गांधी ने थपथपाई थी पीठ…
राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में फरवरी 2022 को पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के दौरान बाइक एंबुलेंस को देखते हुए राज्य शासन की पीठ थपथपाते कहा था कि यह अनोखा एंबुलेंस विशेष कर बस्तर के अंदरूनी वन्य क्षेत्रों में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने का काम करेगा, जहां एंबुलेंस नहीं पहुंच पाते वहां इसका इस्तेमाल बहुत ही सराहनीय है परंतु बाइक एंबुलेंस की दुर्दशा देखिए, अक्टूबर 2018 में एलडब्ल्यूई योजना के तहत बाइक एंबुलेंस पीएचसी बड़ेडोंगर को प्राप्त हुआ था जो मेंटेनेंस और रखरखाव के अभाव में आज कबाड़ में तब्दील हो चुका है. निजी जुगाड़ से मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. पीएचसी में बाइक एंबुलेंस का केवल खोखा है, जिसमें बाइक नदारद है. वहीं अस्पताल के सामने कंडम हालत में एंबुलेंस खड़ी है.

एंबुलेंस सेवा सालभर से बंद, निजी जुगाड़ से मरीजों को ला रहे अस्पताल
बड़ेडोंगर पीएचसी में एंबुलेंस सेवा सालभर से बंद है. एंबुलेंस कंडम हालात में है, जिसकी मरम्मत करने की जरूरत भी स्वास्थ्य विभाग नहीं समझा. गांव के सरपंच विद्यासागर नायक ने बताया कि पीएचसी बड़ेडोंगर में भवन का तो अभाव है ही, साथ ही यहां एंबुलेंस सुविधा सालभर से बंद पड़ी है जिससे मरीजों को अस्पताल लाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पीएचसी में बोर खराब हो जाने से थाने से पानी आपूर्ति की जा रही है.

उच्च कार्यालय को दे चुके हैं जानकारीः बीएमओ
फरसगांव बीएमओ डॉ. एल झुर्री से बात करने पर उन्होंने कहा कि बड़ेडोंगर पीएचसी में एंबुलेंस कंडम स्थिति में है, जिससे उच्च कार्यालय को अवगत करा चुके हैं. साथ ही बाइक एंबुलेंस की स्थिति भी कंडम है. पीएचसी भवन बड़ेडोंगर की जर्जर स्थिति को देखते हुए संस्थागत प्रसव सब सेंटर में करवाया जा रहा है. पीएचसी के लिए भवन की स्वीकृति हो गई है लेकिन निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है.

जल्द व्यवस्था को सुधारेंगेः सीएमएचओ
सीएचएमओ डॉ. टीआर कुंवर का कहना है कि अस्पताल भवन की हालत काफी जर्जर है. नए भवन के लिए प्रस्ताव भेजा है. एंबुलेंस बाइक व एंबुलेंस अभी खराब है. जल्द ही कोई व्यवस्था कर सुधार करने का प्रयास करेंगे.