कोंडागांव. बीते रविवार को पुलिस ने माकड़ी के हीरापुर के पास एक शव बरामद किया था. जिसकी गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में कोंडागांव पुलिस ने आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. इस पुरे मामले का खुलासा एसपी दिव्यांग पटेल ने किया है.

दरअसल शादीशुदा होने के बावजूद शख्स ने एक लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया था. जब लड़की उस शख्स के घर तक पहुंच गई तो ये बात युवक को नागवार गुजरी. इसके बाद से ही युवक ने प्रेमिका को मारने की प्लानिंग कर ली. युवक ने अपनी प्रेमिका के गले में फंदा डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने इस घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ पर लटका दिया. इतने पर भी जब युवक को लगा कि इसमें फंसने का डर है, तब उसने अपने गांव मालबेड़ा (ओडिशा) से करीब 5 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ बॉर्डर पार कर शव को फेंक दिया. इन सब में युवक की पत्नी और दोस्त ने भी उसकी मदद की थी.

इसे भी पढ़ें : लिफ्ट कारीगर हत्याकांडः बीजेपी नेता के पुत्र ने उगले राज, हत्या में शामिल आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मामले के 3 आरोपी फरार, जांच जारी…

टैटू से पहचानी लाश

युवक ने शव को माकड़ी थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के पास फेंका था. जिसे 1 मई को पुलिस ने बरामद किया था. हालांकि शव पुराना होने की वजह से पुलिस मृतिका की शिनाख्त नहीं कर पाई. लेकिन बाद पुलिस ने उसके हाथ पर बने टैटू और साड़ी की मदद से शव की पहचान की.

घर वालों को दी थी जानकारी

जांच में आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि मृतिका ओडिशा के नवरंगपुर जिला की रहने वाली थी. इस बीच ये भी बात सामने आई कि युवक के घर जाने से पहले युवती ने अपने परिजनों को वहां जाने की जानकारी दी थी. मामले में कोंडागांव पुलिस ने वारदात में शामिल युवक, उसकी पत्नी और दोस्त को हिरासत में ले लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत अपराध दर्ज किया है.