कोंडागांव. नशीले पदार्थों की तस्करी और नशे के सौदागरों पर लगाम लगाने को लेकर जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने गुरुवार को गांजे की खेप को पकड़ा है. मामले में कोंडागांव पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वहीं एक आरोपी फरार है.
दरअसल, मुखबीर की सूचना पर फरसगांव थाना क्षेत्रांतगर्त फरसगांव से बोरगांव के बीच स्थित शिव मंदिर के पास एक गोल्डन रंग की कार को संदेह के आधार पर नाकेबंदी कर रोका गया. उक्त वाहन को रुकवाने के दौरान चालक द्वारा वाहन किनारे करते समय जंगल में भागने का प्रयास किया गया. जिसका पुलिस स्टाफ ने पीछा किया. लेकिन आरोपी जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर मौके से फरार हो गया.
25 पैकेट गांजा जब्त
इधर चालक के साथ वाहन में बैठे सहयात्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम शीशा बोलदास, निवासी ग्रांम लबरू तहसील मुन्चिंगपुट (विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश) का रहने वाला बताया. फरार आरोपी का नाम पूछने पर शीशा ने उसका नाम बहादुर बताया. मौके पर स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में उपरोक्त वाहन की तलाशी लिए जाने पर गाड़ी की डिक्की 25 पैकेट गांजा बरामद हुआ. जिसे तौलने पर उसका वजन 107.130 किलोग्राम पाया गया. जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने वाहन को किया जब्त
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गांजा समेत घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय के सामने पेश कर दिया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक