कोरापुट : कोरापुट जिले में शुक्रवार को वृद्धावस्था पेंशन निकालने बैंक गई 80 वर्षीय महिला की कथित तौर पर घर लौटते समय मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के बंधुगांव प्रखंड के बौंसापुट गांव निवासी कांता मेलेका के रूप में हुई है।
परिवार के सदस्यों के अनुसार मेलेका बंधुगांव स्थित उत्कल ग्रामीण बैंक में वृद्धावस्था पेंशन लेने गई थी। लेकिन बैंक से उसे पेंशन नहीं मिली। दुर्भाग्य से बैंक से घर लौटते समय उसकी मौत हो गई।
बहन की मौत पर असंतोष जताते हुए मेलेका के भाई ने कहा कि प्रशासन को जरूरी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि बुजुर्गों को घर बैठे ही वृद्धावस्था पेंशन मिल सके. हालांकि इस संबंध में बैंक और जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

मेलेका के भाई ने कहा, “मेरी बहन वृद्धावस्था पेंशन निकालने बैंक गई थी। लेकिन उसे पेंशन नहीं मिल पाई। घर लौटते समय उसकी मौत हो गई, जिससे हम सदमे में हैं।” उन्होंने कहा, “सरकार को आवश्यक व्यवस्था करनी चाहिए ताकि बुजुर्गों को घर पर ही पेंशन मिल सके।” स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है, क्योंकि बुजुर्गों को उनके घर पर ही पेंशन देने का प्रावधान है।
- 6 साल बाद बाबासाहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह, 95 छात्रों को मिलेगी डिग्री
- झारखंड के सरायकेला-खरसावां में बारिश का कहर : दो दिनों में दो मिट्टी के मकान ढहे, तीन की मौत; सात घायल
- शिकार के बाद रेस्ट हाउस में चल रही थी मांस पार्टी: अचानक धमक पड़ी वन विभाग की टीम, कमरे का नजारा देख उड़ गए होश
- Second Lunar Eclipse 2025: साल का दूसरा चंद्र ग्रहण इस दिन, जानिए क्या भारत में भी नजर आएगा ब्लड मून ?
- Bhopal Crime: कार में आए बदमाशों ने युवक को हॉकी और चाकू से मारा, फिर चढ़ा दी कार, CCTV में कैद हुई वारदात