कोरापुट : कोरापुट जिले में शुक्रवार को वृद्धावस्था पेंशन निकालने बैंक गई 80 वर्षीय महिला की कथित तौर पर घर लौटते समय मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के बंधुगांव प्रखंड के बौंसापुट गांव निवासी कांता मेलेका के रूप में हुई है।
परिवार के सदस्यों के अनुसार मेलेका बंधुगांव स्थित उत्कल ग्रामीण बैंक में वृद्धावस्था पेंशन लेने गई थी। लेकिन बैंक से उसे पेंशन नहीं मिली। दुर्भाग्य से बैंक से घर लौटते समय उसकी मौत हो गई।
बहन की मौत पर असंतोष जताते हुए मेलेका के भाई ने कहा कि प्रशासन को जरूरी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि बुजुर्गों को घर बैठे ही वृद्धावस्था पेंशन मिल सके. हालांकि इस संबंध में बैंक और जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

मेलेका के भाई ने कहा, “मेरी बहन वृद्धावस्था पेंशन निकालने बैंक गई थी। लेकिन उसे पेंशन नहीं मिल पाई। घर लौटते समय उसकी मौत हो गई, जिससे हम सदमे में हैं।” उन्होंने कहा, “सरकार को आवश्यक व्यवस्था करनी चाहिए ताकि बुजुर्गों को घर पर ही पेंशन मिल सके।” स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है, क्योंकि बुजुर्गों को उनके घर पर ही पेंशन देने का प्रावधान है।
- Chhattisgarh News: 2 साल में मानव तस्करी के 39 प्रकरण दर्ज
- क्रेडा अध्यक्ष सवन्नी पर कमीशन मांगने का मामला : छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा, ‘आरोप बेबुनियाद’
- ‘दिल्ली को चमकाएं, इनाम पाएं’, CM रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया स्वच्छता अभियान, सर्वश्रेष्ठ 3 आरडब्ल्यूए को मिलेगा ईनाम
- भोपाल ड्रग्स कांड: यासीन पर एक और मामला दर्ज, विधानसभा पास का गलत इस्तेमाल कर झाड़ता था रौब, शाहवर पर दुष्कर्म का केस
- Free Fire Game खेलने के दौरान विवाद, युवक पर चाकू से हमला