कोरापुट : कोरापुट जिले में शुक्रवार को वृद्धावस्था पेंशन निकालने बैंक गई 80 वर्षीय महिला की कथित तौर पर घर लौटते समय मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के बंधुगांव प्रखंड के बौंसापुट गांव निवासी कांता मेलेका के रूप में हुई है।
परिवार के सदस्यों के अनुसार मेलेका बंधुगांव स्थित उत्कल ग्रामीण बैंक में वृद्धावस्था पेंशन लेने गई थी। लेकिन बैंक से उसे पेंशन नहीं मिली। दुर्भाग्य से बैंक से घर लौटते समय उसकी मौत हो गई।
बहन की मौत पर असंतोष जताते हुए मेलेका के भाई ने कहा कि प्रशासन को जरूरी व्यवस्था करनी चाहिए ताकि बुजुर्गों को घर बैठे ही वृद्धावस्था पेंशन मिल सके. हालांकि इस संबंध में बैंक और जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

मेलेका के भाई ने कहा, “मेरी बहन वृद्धावस्था पेंशन निकालने बैंक गई थी। लेकिन उसे पेंशन नहीं मिल पाई। घर लौटते समय उसकी मौत हो गई, जिससे हम सदमे में हैं।” उन्होंने कहा, “सरकार को आवश्यक व्यवस्था करनी चाहिए ताकि बुजुर्गों को घर पर ही पेंशन मिल सके।” स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है, क्योंकि बुजुर्गों को उनके घर पर ही पेंशन देने का प्रावधान है।
- India vs Australia T20 series: कल कैनबरा में खेला जाएगा सीरीज का पहला मुकाबला, जानें फ्री में कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव
- दिल्ली हाई कोर्ट को मिले तीन नए न्यायाधीश, कुल जजों की संख्या हुई 44
- Bihar Election 2025: अब QR कोड से पता चलेगा आपका वोटिंग बूथ, चुनाव आयोग की नई डिजिटल सुविधा शुरू
- SIR के समर्थन चिराग पासवान: वोटर लिस्ट में पारदर्शिता के लिए SIR जरूरी, मजबूत लोकतंत्र की दिशा में अहम कदम
- बालाघाट में 108 एम्बुलेंस चालक और ईएमटी की शर्मनाक करतूत: मलेरिया मरीज से पैसे मांगने पर FIR, समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचने से युवती की हुई थी मौत
