शशिकांत डिक्सेना,कटघोरा। कोरबा जिले के अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 में आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में BJYM के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख संजीत सिंह और उसके चाचा की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. जिसे जिला अस्पताल कोरबा रिफर किया गया है. घटना कटघोरा थाना इलाके का है.
दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को लिया चपेट में, 3 की मौत 3 घायल
सरहदी थाना क्षेत्र के पास कटघोरा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार टैंकर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि कार में सवार एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी है, जिसे बेहतर इलाज के लिए कोरबा अस्पताल भेजा गया है. उसकी स्थिति नाजुक है.
सड़क हादसा: पिकअप पलटने से 23 लोग घायल, मातर कार्यक्रम में करतब दिखाने जा रहे थे सभी लोग
मृतक की पहचान संजीत सिंह सरगुजा जिले के लखनपुर निवासी के रूप में हुई है. संजीत भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM ) का प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख और कोरबा जिले के प्रभारी भी थे. दूसरे मृतक संजीत के चाचा बताए जा रहे हैं. इसके अलावा तीसरे शख्स का नाम त्रिवेंद्र सिंह है. त्रिवेंद्र का उपचार जारी है. घटन के बाद टैंकर ड्राइवर वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया. उसकी खोजबीन की जा रही है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक