मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक कलयुगी पिता अपनी ही बेटी के साथ पिछले कई महीनों दुष्कर्म कर रहा था. इसका खुलासा तब हुआ, जब बेटी ने हिम्मत जुटाकर मामले की शिकायत थाने में की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद मानवता और समाज एक बार फिर शर्मसार हो गया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता अपनी बेटी को डरा धमका कर दुष्कर्म कर रहा था. वह लगातार पिता की प्रताड़ना झेल रही थी. किशोरी ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और अपने कलयुगी पिता के खिलाफ आवाज उठाई. इस मामले की लिखित शिकायत पाली थाना में की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया.

आरोपी ने कड़ाई से पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. जिसे आज न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 376 (2f), 376 (2)(n), 354, 354 (क),354(ख), 506, 323 भादवि एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 5 (1)(n),
6, 9(l), 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: छत्तीसगढ़ में एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया में साझा की जानकारी