कोरबा- कोरबा विधानसभा सीट एक महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. औद्योगिक नगरी होने के कारण कोरबा को मिनी इंडिया की संज्ञा दी जाती है. औद्योगिक नगरी होने की वजह से कोरबा कई मायनों में अहम है. हालांकि इस सीट को लेकर हमेंशा से ही एक मिथक रहा है कि यहां का जो भी विधायक जीतकर आता है राज्य में उसकी पार्टी की सरकार कभी नहीं बनती. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीट पर कौन सी पार्टी अपनी जीत दर्ज करती है.
कौन कौन है मैदान में-
बीजेपी- विकास महतो
कांग्रेस- जयसिंह अग्रवाल
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी- राम सिंह अग्रवाल
प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता-
विकास महतो- बी.एससी, एमए (इकोनोमिक्स)
जयसिंह अग्रवाल- बीए प्रथम वर्ष
राम सिंह अग्रवाल- 10वीं फेल
2013 चुनाव, सामान्य सीट
जय सिंह अग्रवाल, कांग्रेस, कुल वोट मिले 72386
जोगेश लांबा, बीजेपी, कुल वोट मिले 57937
क्या हैं जनता के मुद्दे-
निगम क्षेत्र होने के कारण यहां जनता में मूलभूत सुविधाओं में कमी को लेकर असंतोष बना हुआ है. उर्जाधनी होने के बावजूद भी बिजली की समस्या यहां का प्रमुख मुद्दा है. सड़को की खराब स्थिति भी लोगों की नराजगी का कारण है.स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त नहीं होने की वजह से युवाओं में रोष है. इसके अलावा डॉक्टरों की कमी भी एक अहम मुद्दा है.
क्या कहता है चुनावी समीकरण-
कोरबा विधानसभा सीट में चुनाव कभी जातिगत समीकरण के आधार पर नहीं जीता गया. यहां सभी वर्गों के लोग रहते हैं. इस सीट पर 2 बार से कांग्रेस काबिज है. 2014 निगम चुनाव को छोड़ दें तो यहां निगम में बीजेपी ही जीतती आई है. वर्तमान में यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है.
बीजेपी– यहां से बीजेपी ने विकास महतो को टिकट दिया है, पहली बार चुनाव में उतरे विकास कोरबा सांसद डॉ बंशीलाल महतो के बेटे हैं. सरल और व्यवहारकुशल होने की वजह से जनता के बीच इनकी छवि अच्छी है. बीजेपी इस सीट पर वापसी के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है. नगर निगम में यहां बीजेपी ही जीत दर्ज करती आई है लिहाजा इस बार जनता बीजेपी की तरफ अपना ज्यादा रुझान दिखा रही है.
कांग्रेस- कांग्रेस ने यहां से वर्तमान विधायक जयसिंह अग्रवाल को टिकट दिया है. जयसिंह इस सीट पर लगातार 2 साल से चुनाव जीतते आए हैं. 2008 और 2013 में इन्होने भारी मतों से जीत दर्ज की थी. यही वजह है कि कांग्रेस ने एक बार फिर जय सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं जयसिंह की पत्नी भी कोरबा नगर पालिका निगम की महापौर हैं.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी- जनता जोगी ने यहां से रामसिंह अग्रवाल को टिकट दिया है. ये जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रहे हैं. बस्ती क्षेत्रों में इनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है. राम सिंह इस सीट पर तीसरे प्रमुख दावेदार बनकर उभरे हैं.
हालांकि 20 नवंबर को पड़ने वाले वोटों के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि कौन जनता की दिल जीतने में सफल हो पाया है.