![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शशिकांत डिकसेना, कोरबा। नगर निगम चुनाव में वार्ड 26 से भाजपा प्रत्याशी अजय विश्वकर्मा और उनके समर्थकों पर मतदाता से मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का संगीन आरोप लगा है। मामला मतदान केंद्र पर जबरन वोट डलवाने से जुड़ा है। पीड़ित अंचल अग्रवाल की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अजय विश्वकर्मा समेत संजय सिंह, जगविंदर सिंह (कक्का), शक्ति दास, विकास यादव, पूर्णिमा भट्टाचार्य व अन्य 15-20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने पूरे वार्ड में गश्त तेज कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
वोट डालने गए मतदाता पर भाजपा प्रत्याशी ने किया हमला!
घटना 11 फरवरी 2025 दोपहर 2 बजे की है, जब पीड़ित अंचल अग्रवाल वार्ड 26 के सेंट विसेंट पॉलिटिक स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे। आरोप है कि भाजपा नेता संजय सिंह ने उन्हें भाजपा प्रत्याशी अजय विश्वकर्मा को वोट देने का दबाव डाला और विरोध करने पर भीड़ ने बेरहमी से पीटा। अजय विश्वकर्मा ने खुद मुक्का मारा, संजय सिंह ने कॉलर पकड़कर गाली दी और समर्थकों ने लात-घूंसों से हमला कर दिया। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है जिसमें भाजपा प्रत्याशी भीड़ में झड़प करते नजर आ रहे हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी बाहरी लोगों को लेकर मतदान केंद्र के भीतर आए हुए थे। कक्का और पूर्णिमा भट्टाचार्य का वोटिंग तक वार्ड 26 में नहीं है और भी ऐसे कितने ही बाहरी लोग आए थे, जिनको मैं पहचानता नहीं हूं, वे भी मारपीट में शामिल थे और लोगों को बरगला रहे थे। ऐसे में उन्हें मतदान केंद्र बिल्डिंग के अंदर आने की अनुमति कैसे मिल गई?
चुनावी हार की बौखलाहट में भाजपा प्रत्याशी की दबंगई?
FIR के मुताबिक हमले के बाद जाते-जाते अजय विश्वकर्मा ने खुलेआम धमकी दी कि “तुझे आज रात को देखते हैं।” सूत्र बताते हैं कि हमले के इरादे से कुछ लोग सिविल लाइन एरिया में एक जगह एकत्रित भी हुए थे, लेकिन एन मौके पर थाना प्रभारी पहुंच गए, जिसके बाद हमले की तैयारी कर रही भीड़ तितर-बितर हो गई।
मतदान देने पहुंचे चश्मदीदों के मुताबिक, यह हमला सुनियोजित था और मतदान केंद्र के पास भाजपा समर्थक माहौल बिगाड़ने की फिराक में थे। लोकतंत्र में जनता की आवाज दबाने की यह कोशिश भाजपा प्रत्याशी के लिए भारी पड़ सकती है।
पुलिस ने कहा, होगी कड़ी कार्रवाई
कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अजय विश्वकर्मा और अन्य आरोपियों पर बलवा, मारपीट, दबाव डालने और धमकी की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। पूरे वार्ड में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और आरोपियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें