मनोज यादव, कोरबा. चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी कर रहे युवक चक्के की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया.

औधोगिक नगरी और कोयले की खान कोरबा में कोयला चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. लोग खदान और चलते मालगाड़ी से कोयला की चोरी कर अवैध कारोबारियों को खपा रहे हैं. ऐसे ही एक घटनाक्रम में टीपी नगर के पास चलती मालगाड़ी से कोयला उतारने में लगा युवक पहिये के नीचे आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की नजर युवक पर और इसकी सूचना पुलिस को दी. पेट्रोलिंग कर रहे यातयात पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घायल युवक को जिला अस्पताल ले गए, जहां उसने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया. युवक की शिनाख्ती नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास बस्ती में परिजनों की तलाश में जुटी है.

रेलवे ट्रैक से लगे बस्ती और मुख्य मार्ग टीपी नगर, संजय नगर, शारदा विहार, ढोढ़ीपारा के आसपास चलती मालगाड़ी से कोयला निकालते देखा जा सकता है. इससे पहले भी लोग दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं, जिसमें जान तक जा चुकी है. इसके बाद भी लोग कोयला चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं, वहीं संबंधित विभाग भी ऐसे लोगो पर कार्यवाही नहीं करते जिसके चलते कोयला चोरों के हौसले बुलंद हैं.