कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जिदां लोगों को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है, लेकिन मुर्दों के नाम पर राशन हड़पने का मामला सामने आया है. पोंडी उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तानाखार के राशन दुकान में कई महीनों से 8 मुर्दों को राशन बांटा जा रहा है. इसके साथ ही अधिक दाम पर राशन दिया जा रहा है. इस राशन दुकान को महिला शक्ति स्व.सहायता समूह संचालित करती है. ऐसे में लग रहा है कि भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है.
राशन दुकान में अधिक दाम पर बेचा जा रहा शक्कर
तानाखार के पूर्व सरपंच शाखा राम ने तानाखार सोसायटी संचालक महिला शक्ति स्व सहायता की शिकायत एसडीएम से की है. उन्होंने बताया कि समूह द्वारा शक्कर को अधिक मूल्य में बेचा जाता है. मिट्टी तेल भी कई महीनों से नहीं दिया गया है. कई राशन कार्डधारियों की मौत हो चुकी है. एकाकी परिवार होने के कारण इन लोगों का राशन कार्ड बंद हो जाना चाहिए था, लेकिन इनके राशन कार्ड से राशन सोसाइटी संचालकों द्वारा निकाल लिया जाता है.
इसे भी पढ़ें- व्यापारियों को मिली छूट: रायपुर में लॉकडाउन के बीच 17 मई से इन 11 जगहों पर खुलेंगी दुकानें, ऑड-ईवन फार्मूले का पालन जरूरी
राशन दुकान संचालक पर कार्रवाई की मांग
उन्होंने बताया कि स्थाई रूप से बाहर रह रहे व्यक्तियों का राशन भी इनके द्वारा उठाव किया जाता है. स्व सहायता समूह द्वारा महीने में मनमाने तरीके से सात आठ दिन ही मात्र सोसाइटी खोला जाता है. जिसके कारण राशन कार्ड धारकों को कई बार महीने का राशन भी नहीं मिल पाता है. हितग्राहियों के कई बार कहने पर संचालकों द्वारा बुरा बर्ताव भी किया जाता है. पूर्व सरपंच ने अनुविभागीय अधिकारी पोंडी उपरोड़ा को शिकायत करते हुए उक्त सोसायटी संचालक पर जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के ये अधिकारी अनशन पर बैठे: इन योजनाओं पर लगाया घोटाले का आरोप, कलेक्टर बोले- भ्रष्टाचार नहीं की जाएगी बर्दाश्त
इन मुर्दों को मिल रहा राशन
- तानाखार गांव के बुधराम बिंझवार- भद्रापारा
- हिरोदिया साय धनवार- बरपाली
- मदन साय- भलपहरी
- सत्यनारायण- नरवा पारा
- संतन बाई- अमली भवना
- चंदन बाई- अमली भवना
- गिरधारी- अमली भवना
- कंचन – नरवा पारा
- ये सभी लोग मर चुके हैं. बावजूद इसके इनके नाम पर सरकारी राशन निकाला जा रहा है.
क्या कहता है नियम ?
जानकारी के मुताबिक राशनकार्डधारी के मरने के बाद उसका नाम कार्ड से डिलीट करने का प्रावधान है. लेकिन राशन दुकान संचालक उनके नाम से राशन हड़पते रहते हैं. यदि किसी राशनकार्डधारी मुखिया की मौत हो गई है, तो उसका बाकायदा नाम परिवर्तित कर दूसरे सदस्यों के नाम से कार्ड बनाने का नियम है. ऐसे में दुकानदार क्षेत्रीय निरीक्षक से मिलीभगत कर इस तरह की गड़बड़ी करते हैं.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें..