शशीकांत डकसेना,कटघोरा। छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक रोजाना किसी न किसी वजह से हाथियों की जान जा रही है. ताजा मामला कोरबा जिले के कटघोरा से सामने आया है, जहां लमना के तालाब में डूबने से एक हाथी की मौत हो गई है. इससे पहले कटघोरा वन मंडल में कुल्हरिया चेन्नई वन परिक्षेत्र में 27 दिसंबर को दलदल में फंसकर एक हाथी की मौत हुई थी.

दरअसल अपने भ्रष्टाचारी गतिविधियों के लिए कुख्यात कटघोरा वनमण्डल फिर से सवालों के घेरे में है. मंडल के वनांचल में पहले ही कई हाथी दम तोड़ चुके है. अब फिर से एक लोनर हाथी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि केंदई वनपरिक्षेत्र के लमना के तालाब में डूबकर हाथी ने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर वन्य दस्ता घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है. मामले की तफ्तीश जारी है.