मनोज यादव, कोरबा। डीजल तस्करों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में कुसमुंडा इलाके में गोलीबारी हो गई. गोली लगने से घायल युवक को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. युवक की रिपोर्ट पर कुसमुंडा थाने में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है.

गोलीबारी में घायल बिलासपुर निवासी सुमित कुमार चौधरी द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट के मुताबिक, 28 नवंबर को रात में करीबन 10 बजे रेलवे साइडिंग, कुसमुंडा के पास आरोपी राजा खान, अशरफ खान और अभिषेक आनंद ने पुरानी रंजिश पर झगड़ा किया. इस बीच किसी ने उसके जांघ में गोली मार दिया है.

मामले में थाना कुसमुंडा में धारा 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है. प्रार्थी सुमित चौधरी को उपचार के लिए तत्काल कोरबा जिला चिकित्सालय भेजा गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई गई है. दर्री सीएसपी लितेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि कोरबा जिले में डीजल, कोयला और कबाड़ का खेल लंबे समय से चल रहा है. जानकारी होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई के नाम पर हीलहवाला करती है. इससे पहले भी कुसमुंडा खदान में तस्करों के बीच गोलीकांड हो चुका है. रविवार रात की घटना ने एक बार फिर से तस्करी के खेल को सामने ला दिया है. देखना यह है कि अबकी बार पुलिस कहां तक कार्रवाई करती है.

Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions