कोरबा। बरपाली गांव में अंग्रेजी शराब दुकान और उससे जुड़े अहाता सेंटर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. ताजा मामले में चखना दुकान संचालक और पड़ोसी दुकानदार के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसी बीच गांव में शराब दुकान हटाने को लेकर बुलाई गई बैठक के बाद तनावपूर्ण स्थिति बन गई है.


जानकारी के अनुसार, अहाता सेंटर के संचालक राजेश शर्मा ने जिला आयुक्त से मुलाकात कर पड़ोसी कैला रात्रे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि कैला रात्रे अपने घर और दुकान में अवैध शराब पिलाती हैं और हिंसा भड़काने में भी शामिल रहती हैं. राजेश शर्मा का कहना है कि उन्होंने कैला रात्रे को कई बार समझाया कि दुकान में केवल चखना बेचना नियम है, शराब पिलाना नहीं, लेकिन उन्होंने इसे निजी रंजिश का रूप दे दिया.
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, लगातार बढ़ते विवाद और वायरल वीडियो के चलते गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
देखें वायरल वीडियो:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें