मनोज यादव,कोरबा। दो सगी बहनों के साथ शारीरिक संबंध बनाकर तैयार किया अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर दोनों से 4 लाख रुपए वसूल लिए. जब मन नहीं भरा तो वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर दोबारा पैसे की डिमांड करने लगा. इतना सब हो गया और दोनों बहनें एक दूसरे की परेशानियों से अंजान थी. जब उन्हें पता चला कि दोनों के साथ युवक ने इस तरह की हरकत की है, तब साहस दिखाते हुए पूरे मामले की शिकायत थाने की. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को दूसरे दिन धर दबोचा. अब युवक जेल की हवा खा रहा है. घटना कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र इलाके का है.

दर्री सीएसपी खोमन लाल सिंहा ने बताया कि दर्री निवासी आरोपी युवक रूपेश कुमार मिरी अपने पड़ोस में रहने वाली दो सगी को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और शारीरिक संबंध बनाते समय वीडियो और तस्वीरें बना ली. अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर एक बहन से 2.50 लाख और दूसरी बहन से 1.50 लाख रूपये वसूल कर चुका था. बाद में दोबारा पैसा की डिमांड के साथ ब्लैकमेलिंग करने लगा.

आरोपी दोनों बहनों के मोबाइल में बार-बार अश्लील वीडियो भेजने लगा था. उसकी इन हरकतों से तंग आकर और हिम्मत जुटाकर दोनों दर्री थाने में शिकायत की. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376, 384, 506 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी. आज आरोपी को रूपेश कुमार मिरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.