मनोज यादव,कोरबा। कोरबा जिले के वार्ड क्रमांक 37 के दैहान पारा मोहल्ला और सेक्टर 4 के बीच शमशान घाट में आज दोपहर को कोरोना मरीज का शव जलाया गया. शव जलाने के इस फैसले पर वार्डवासियों ने विरोध जताते हुए शासन द्वारा बिना वार्डवासी और पार्षद के सहमति के बगैर निर्णय को गलत ठहराया है. कोरोना पेशेंट को दफनाने बालको सेक्टर 4 दैहानपारा शमशान चिन्हांकित किया गया है, जिससे दैहानपारा निवासियों में भय का माहौल है.

दैहानपारा ही बालको में एक ऐसा मोहल्ला है, जहाँ से कोरोना बालको के कोने-कोने तक फैल सकता है, क्योंकि यहाँ भारी मात्रा में दुग्ध व्यवसाय संचालित है, जहां से दूध बालको में जगह-जगह पहुँचाया जाता है. कल 11 बजे कोरबा कलेक्टर को इस जगह में शासन के द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीज की डेड बॉडी जलाने के लिए जगह चिन्हित किया गया है. जिसे अन्य जगह पर है स्थानांतरित करने के लिए मोहल्ले वासियों और पार्षद द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा.