Korba-Raigarh News Update : कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के तुमान गांव में शराबी पति और पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति मारपीट करने लगा। बीच-बचाव के दौरान पत्नी ने पत्थर के जा‍ते से पति के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय मनहरण यादव के रूप में हुई है, जबकि आरोपी 37 वर्षीय पत्नी कविता यादव है। यह घटना गुरुवार देर रात की है। घटना के बाद पूरी रात शव कमरे में पड़ा रहा और सुबह होने पर पड़ोसियों को इसकी जानकारी मिली। सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

3 जगहों पर राजस्व टीम का छापा, 122 क्विंटल धान जब्त

कोरबा। जिले में अवैध धान के विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में एसडीएम कोरबा सरोज महिलांगे के निर्देशन में भैंसमा तहसील अंतर्गत 3 स्थानों पर कड़ी कार्रवाई की गई एवं लगभग 122.40 क्विंटल धान जब्त किया गया है। भैंसमा तहसीलदार के के लहरे एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा तहसील अंतर्गत ग्राम गिकुंवारी के किराना व्यवसायी उसियर यादव पिता पंचम यादव के गोदाम का निरीक्षण के दौरान बिना वैध दस्तावेज के भंडारित 200 बोरी (लगभग 80 किवंटल) धान की जब्त कर सुपुर्दनामे की कार्यवाही किया गया है। इसी प्रकार एक अन्य किराना व्यवसायी जितेंद्र अग्रवाल द्वारा किसान राजू बंजारा के घर 80 बोरी (लगभग 32 क्विंटल) धान अवैध रूप से रखे पाए जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई है। साथ ही कृषि उपज मंडी बरपाली में टोकन सत्यापन के दौरान ग्राम फूलसरी निवासी एतन सिंह का 26 बोरी (लगभग 10.40 क्विंटल) डलवा धान (गर्मी फसल का) अमानक स्तर का पाए जाने के कारण राजस्व विभाग द्वारा जब्त कर कृषि उपज मंडी के सुपुर्द किया गया है। बरपाली खरीदी केंद्र में जब किसान धान बेचने पहुंचा तो समिति प्रबंधक के द्वारा धान निरीक्षण के दौरान ही उसे रिजेक्ट किया गया था। उसी दौरान मौके पर राजस्व विभाग की टीम भी पहुंच गई थी।

ठंड की वजह से स्कूलों के समय में किया गया बदलाव

कोरबा। कड़ाके की ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। जिले की सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त और मदरसा स्कूलों के समय में तत्काल प्रभाव से बदलाव किया गया है। जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल अब सुबह 8:30 से दोपहर 12 बजे तक, कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं दो शिफ्ट में संचालित होंगी जिसमें पहली शिफ्ट 8:30 से 12:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 12:15 से 4:30 बजे तक किया जाएगा। हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों का समय भी बदलकर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है। यह संशोधित समय सारणी 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। आदेश में सभी स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत नए समय का पालन सुनिश्चित करें।

जिला स्तरीय आवास मेला का 8 से

कोरबा। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल हमेशा से ही लोगो को आवासीय कॉलोनी का निर्माण कर विभिन्न वर्गों के लिए किफायती दर पर भवन उपलब्ध कराता है। इसी कड़ी में राज्य बनने के 25 वर्ष पूरा होने पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा प्रदेश स्तर पर 2000 करोड़ की नई आवासीय योजनाए भव्य सफल राज्य स्तरीय आवास मेला रायुपर में 23 नवंबर को शुरू की गई है। मेले में खरमोरा कोरबा अंतर्गत 370 फ्लैट के आवासीय योजना का भी शुभारंभ किया गया है, जिसमें एम.आई.जी., एल.आई.जी. एवं ई.डब्ल्यू.एस. फ्लैट बनाए जाएगें। हाऊसिंग बोर्ड संभाग कोरबा की ओर से खरमोरा कोरबा में नवीन आवासीय योजना तथा अन्य सभी संपत्तियों की जानकारी देने के लिए जिला स्तरीय आवास मेला का आयोजन कलेक्टोरेट परिसर कोरबा में जिला पंचायत कार्यालय के सामने 8 से 12 दिसंबर तक किया जाएगा।

प्रशिक्षक पद के लिए काउंसिलिंग 8 को

कोरबा। जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिले में संचालित पीएम श्री विद्यालयों में अंशकालिक योग, खेल शिक्षक, प्रशिक्षक एवं अंशकालीन संगीत प्रशिक्षक पद हेतु 26 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। विभागीय जांच जिला समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर पात्र-अपात्र का मेरिट सूची के क्रमानुसार काउंसलिंग हेतु अभ्यर्थियों को दिनांक 8 दिसंबर को दोपहर 1 तक आमंत्रित किया गया है।

19 दिनों में 3.24 लाख क्विंटल धान की खरीदी

रायगढ़। धान खरीदी करीब 19 दिन पूरे हो गए हैं। 19 दिन में 3 लाख 24 हजार 834.80 क्विंटल धान खरीदी हो चुकी है। खरीदी प्रक्रिया में 2.891 सीमांत, 1,661 लघु और 1,486 दीर्घ किसान अब तक धान विक्री कर चुके है। खरीदी के बाद 6,295.71 लाख रुपये किसानों के खातों में ऑनलाइन माध्यम से हस्तांतरित किए जा चुके हैं। सहकारी संस्थाओं और बैंकों के नियमों के अंतर्गत धान खरीदी राशि में से 1,257.74 लाख रुपए की ऋण वसूली की गई है। ऋण समायोजन के बाद शेष राशि सीधे किसानों के खातों में भेजी जा रही है, जिससे वित्तीय लेनदेन पूर्णतः पारदर्शी बना हुआ है। जिले में अब तक 113.1564 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र किसानों द्वारा समर्पित किया जा चुका है। इससे खरीदी प्रक्रिया की सटीकता और सुगमता में वृद्धि हुई है। धान की खरीदी, भौतिक सत्यापन, भुगतान, सुरक्षा व्यवस्था इन सभी पहलुओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। भुगतान की प्रगति की रियल टाइम मॉनिटरिंग भी की जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की देरी या शिकायत को तुरंत दूर किया जा सके।

900 से अधिक संदिग्ध राशन कार्डधारी, कई लोगों के कार्ड होंगे निरस्त

रायगढ़। जिले में खाद्य विभाग द्वारा फर्जी और अपात्र राशन कार्डधारकों पर कार्रवाई शुरू कर कर दी गई है। विभाग ने 1 लाख 50 हजार से भी अधिक संदिग्ध राशनकार्डों के सत्यापन अभियान चलाया है। जिसमें से अब तक 900 से अधिक राशन कार्ड संदिग्ध मिले हैं। भारत सरकार के र्निदेश पर प्रदेश सहित जिले भर में संदिग्ध राशनकार्ड को लेकर जांच किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत ऐसे लोगों के कार्ड की जांच की जा रही है, जो 5 एकड से अधिक के भूमि धारक होने के बाद भी गरीबी रेखा कार्ड का फायदा उठा रहें हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी या तो मृत्यु हो चुकी है, और कई
लोग जिला छोडकर बाहर चले गए हैं। ऐसे मामले में अब खाद्य विभाग द्वारा इन काड़ों को निरस्त करने की तैयारी की जा रही है। इस अभियान के तहत पहले चरण में विभाग द्वारा 1 लाख 57 हजार 515 कार्ड की जांच की गई, जिसमें से 44 हजार 564 कार्डधारकों पर कार्रवाई की गई वहीं 1 लाख 12 हजार 951 कार्डधारियों पर जांच लंबित हैं। खाद्य विभाग द्वारा अब राशनकार्ड की छंटनी आय, टैक्स और जमीन के आधार पर की जाएगी। जिन परिवारों की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक है, जो आयकर जमा करते हैं या जिनके पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि है, उनके नाम राशनकार्ड से हटाने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। विभाग के द्वारा 5 एकड़ से अधिक भूमि रखनें वाले कार्डधारकों की जांच में अब तक विभाग को 972 कार्डधारक ऐसे मिले जिनके पास 5 एकड या उससे अधिक की कृषि भूमि है।