Korba-Raigarh News Update : कोरबा। एक 6 वर्षीय मासूम बालक धान की मिसाइ के दौरान पैरावट में खेल रहा था। पैरावट के उपर सिर के बल अल्टी पल्टी मार रहा था इसी बीच वह सीधे सिर के बल नीचे जमीन पर गिर गया, जिससे उसके गर्दन और सिर पर गंभीर चोट लगने से गंभीर अवस्था में उपचार के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लालपुर निवासी नंदलाल पांडव का 6 वर्षीय पुत्र ओम सत्यम के घर में धान मिसाइ किया जा रहा था। पैरावट के उपर ओम सत्यम सिर के बल अल्टी पल्टी मारते हुए खेल रहा था कि इसी दौरान वह पैरावट के उपर से सिर के बल जमीन पर जा गिरा जिससे उसके गर्दन और सिर पर गंभीर चोट लगने से रोने लगा जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी हुई उसे गंभीरावस्था में उपचार के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। जहां कुछ देर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि खेलने के दौरान सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

आरक्षक भर्ती परिणाम को लेकर पुलिस ने जारी किया हेल्पडेस्क

कोरबा। जिला पुलिस द्वारा आरक्षक भर्ती परिणामों से संबंधित अभ्यर्थियों की शिकायतों के निराकरण के लिए 12, 13 एवं 14 दिसंबर को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। जिसमें अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हेल्प डेस्क को दो शिफ्टों में संचालित किया जाएगा जिसमें सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक एवं दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई है। सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त निर्धारित तिथियों एवं समय पर उपस्थित होकर अपनी शिकायतें हेल्प डेस्क में प्रस्तुत करें।

पूर्व सैनिक से 3 करोड़ की ठगी

कोरबा। पूर्व सैनिक और कारगिल युद्ध में शामिल प्रेमचंद पाण्डेय से एनएचएआई के ठेकेदार विनोद जैन ने 3 करोड़ की ठगी कर ली। पाण्डेय को टोल प्लाजा में पार्टनर बनाने के नाम पर घोखा दिया गया। उन्होंने एनएचएआई कार्यालय के सामने अनशन शुरू किया है। पांडे की मांग है कि कार्रवाई करें।

सुभाष ब्लॉक से घंटाघर जाने वाले मार्ग पर विप्र वाटिका के नजदीक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने प्रेमचंद पाण्डेय ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर अनशन शुरू कर दिया है। आरोप है कि ठेकेदार और अधिकारियों के रवैय्ये से तंग आकर उन्हें यह सब करना पड़ा। पाण्डेय ने बताया कि जशपुर जिले को झारखंड से जोड़ने वाले लोदाम सहित कई राज्यों के टोल प्लाजा में रकम निवेश करने के लिए उन्हें विनोद जैन को 3 करोड़ रुपए नगद व चेक से दिए थे।

इस मामले में पूर्व सैनिक प्रेमचंद ने बताया कि बाद में विनोद जैन ने उसे पार्टनर नहीं बनाया और छल किया। अब न वह उसकी रकम वापस कर रहा है। पुलिस और नेशनल हाईवे अथॉरिटी इस मामले में मौन है। डेढ़ दशक सेना को देने वाले प्रेमचंद पाण्डेय ने बताया कि एनएचएआई के हर टोल प्लाजा में व्यापक मनमानी और भ्रष्टाचार है। कर्मचारियों के शोषण के साथ कई गैर कानूनी काम हो रहे है। इसकी जानकारी एनएचएआई के अधिकारियों को है और वे मौन है। प्रेमचंद के इस मामले में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा और नेशनल हाईवे के अधिकारी को पत्र लिखकर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है।

ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबे 7 लोग, दो की हालत गंभीर

रायगढ़। शहर के ढिमरापुर क्षेत्र में शुक्रवार को बालू से भरी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 7 मजदूर वाहन के नीचे दब गए, जिनमें से दो को गंभीर रूप से चोट आई है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा बाइक चालक को बचाने के चक्कर में हुआ है। घायलों को इलाज के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ढिमरापुर क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे बालू से भरी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे पलट गई। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। इस दुर्घटना में वाहन में बैठे 7 मजदूर फेंका कर वाहन के नीचे दब गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दो मजदूरों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

SIR : रायगढ़ में डी कैटेगरी में लगभग 90 हजार मतदाता शामिल

रायगढ़। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रहा है। अब तक प्राप्त हुए आंकड़ों के अनुसार जिले में करीब 24 हजार से अधिक मतदाता गायब है, जिनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं जिले में करीब 90 हजार मतदाताओं को डी कैटेगरी में शामिल किया गया है, जिनके पास बीएलओ से संपर्क कर अपने दस्तावेज जमा करने के लिए 15 जनवरी 2026 तक अंतिम अवसर है।

गौरतलब है कि वर्तमान में शासन ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को करीब एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। वहीं जिले में मतदाताओं सूची का डिजिटलाइजेशन का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है। अब तक प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि जिला प्रशासन व निर्वाचन विभाग को 24 हजार से अधिक मतदाताओं की जानकारी नहीं मिल पा रही हैं, यानी सीधे तौर पर कहें तो 24 हजार 385 मतदाता गायब है। जिनका कोई रिकार्ड नहीं है। इसी प्रकार 18 हजार 900 मतदाताओं मृत होने की जानकारी मिली है। इसके साथ ही प्रवासी मतदाताओं की बात करें तो इनकी संख्या 42 हजार 525 है, उक्त मतदाता छत्तीसगढ़ को छोड़ अन्य राज्यों में निवास कर रहे हैं। इस प्रकार अलग अलग कैटगरी को मिला कर जिले में कुल 89 हजार 397 मतदाताओं को प्रशासन ने डी कैटेगरी में शामिल किया है। शासन के आदेशानुसार इनके पास अपने वैध दस्तावेज बीएलओ के समक्ष जमा करने के लिए 15 जनवरी 2026 तक का समय है। यदि वे उक्त निर्धारित अवधि में संपूर्ण दस्तावेज बीएलओ के समक्ष जमा नहीं करते हैं तो ऐसे में इन मतदाताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

रायगढ़ विधानसभा में सबसे अधिक संदिग्ध– आंकड़ों पर नजर डाले तो पता चला कि जिले के चारों विधानसभाओं में से रायगढ़ विधानसभा में ही सबसे अधिक संदिग्ध या डी कैटेगरी के मतदाता पाए गए हैं। जिसमें मृत मतदाता 5860, लापता 18425, शिफ्टेड 16500 और डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या 1320 है। यानी कुल 89 हजार 397 में से रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ही 42 हजार 400 मतदाता संदिग्ध हैं।

इन्हें रखा डी कैटेगरी में

सामान्य तौर पर कहें तो डी कैटेगरी में उन मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं, जिनकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इन इस कैटेगरी में उन मतदाताओं को रखा गया है जिनकी मृत्यु हो चुकी है या फिर हो दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो चुके है या फिर जो मतदाता गायब हैं। इसके साथ ही इस कैटेगरी में उन मतदाताओं को भी शामिल किया गया है, जिनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं और उन्होंने फर्जी प्रमाण पत्रों के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र बनवाया था।

संदिग्ध मतदाताओं के मामले में 6वें नबर पर रायगढ़

डी कैटेगरी में शामिल जिलों की बात करें तो डी कैटेगरी में शामिल मतदाताओं के मामले में रायगढ़ पूरे प्रदेश में 6वें नंबर पर है। रायगढ़ में डी कैटेगरी में शामिल मतदाताओं की संख्या 89 हजार 397 हैं। इस मामले में पहले नंबर पर राजधानी रायपुर हैं, जहां करीब 3.5 लाख मतदाता डी कैटेगरी में है।