Korba-Raigarh News Update : कोरबा। जिले में बोर्ड परीक्षाओं के तैयारियों के मद्देनजर शिक्षा विभाग के द्वारा तैयार की गई परीक्षाओं की जानकारी के अनुसार इस वर्ष 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 22 हजार 287 परीक्षार्थी परीक्षा दिलाएंगे। जिनके लिए प्रवेश पत्र का वितरण भी आने वाले समय में कर दिया जाएगा। 12वीं में बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या कम हो गई है।


बोर्ड परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा सितंबर माह से परीक्षा फार्म भराए जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई थी। जिले में परीक्षा केंद्रों के विस्तार को लेकर भी शिक्षा विभाग के द्वारा प्रस्ताव भेजे जाते रहे हैं। विभाग के प्रस्ताव पर प्रतिवर्ष 2 परीक्षा केंद्रों की स्वीकृति मिल रही है। इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 12 हजार 771 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए हाईस्कूल परीक्षा के लिए 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए 9516 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है और इन परीक्षार्थियों के लिए 96 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 22 हजार 287 है। परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए उड़नदस्ते दल का भी गठन किया जा रहा है। प्रत्येक ब्लॉक में एक उड़नदस्ता दल गठित होगा। जिले में 5 ब्लॉक हैं। ब्लॉकवार गठित 5 उड़नदस्ते दल के अलावा एक उड़नदस्ता दल जिला मुख्यालय में भी गठित किया जाएगा। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पोड़ी उपरोड़ा विकास केंद्र में बनाए गए हैं।
ठेका श्रमिक की मौत, एक साल बाद सुपरवाइजर के खिलाफ मामला दर्ज
कोरबा। लगभग एक साल पूर्व साईलो गेवरा में काम करने के दौरान एक ठेका कर्मी के उपर लोहे का प्लेट गिर गया था, जिससे ठेका कर्मी की मौत हो गई थी। इस मामले में जांच उपरांत लापरवाह ठेका कंपनी के सुपरवाईजर के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है।
दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत विरेंद्र मरार 15 अक्टूबर 2024 को साईलो गेवरा में वेल्डिंग का काम कर रहा था कि 10:30 बजे लगभग उपर से लोहे का प्लेट विरेन्द्र मरार के उपर गिरा जिससे विरेन्द्र मरार के सिर में चोट लगा जिसे ईलाज हेतु जिला
अस्पताल कोरबा में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने साईलो गेवरा में वेलडिंग ठेकेदार सुब्रमनियम के अंतर्गत पीटी ठेका में सुपरवाईजर कार्तिक राम सूर्यवंशी के द्वारा बिना किसी सेफ्टी के वेलडिंग का काम कराया जा रहा था जिसके कारण मृतक विरेन्द्र मरार के उपर लोहे का प्लेट उपर से गिरने के कारण सिर में चोंट लगने से मौत हुई थी। पुलिस ने इसम मामले में लापरवाही बरतने वाले पेटी ठेकेदार के सुपरवाईजर कार्तिकराम सूर्यवंशी के विरुद्ध 106 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
आधार शिविर का आयोजन आज
कोरबा। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 26 मानस नगर आंगनबाड़ी केंद्र में डाक विभाग के द्वारा आधार शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है। उक्त शिविर में आम नागरिक नया आधारकार्ड बनवा सकते हैं। पुराने आधारकार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार कार्य किया जाएगा एवं 5 से 15 वर्ष आयु वालों का निःशुल्क बायोमैट्रिक अपडेशन किया जाएगा। आम नागरिक आधारकार्ड में पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, नाम ईमेल आदि अपडेट करा सकते हैं।
रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 15 को
कोरबा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 15 जनवरी को किया जा रहा है। प्लेसमेन्ट कैम्प के माध्यम से 4 नियोजकों जिफ्सा कोरबा, आईसेक्ट कोरबा, प्रमेरिका लाईफ इंश्योरेंस लिमि० रायपुर, फिजिक्स वालाह कोरबा के द्वारा निम्नांकित पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। रिक्तियों में जिफ्सा के पद – 42 पद, आईसेक्ट सेल्स एक्जीक्यूटिव्ह-2 सेल्स रिप्रेन्टेटिव्ह-1 वासिंग परसन – 2 महिला, मैनेजर-1 टेक्निकल (मैकेनिकल)-2, प्रमेरिका- ऑफिसर परम -15, फिजिक्स वालाह-कैरियर काउंसलर-5, टैली कॉलर- 5, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्ह-4 रिक्त पदो के लिए, आयुसीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष तक एवं योग्यता- 10वी, आई.टी.आई. स्नातक बी.एस.सी. साईंस कार्यस्थल कोरबा वेतनमान रूपये 10 हजार से 30 हजार तक नियोजक द्वारा निर्धारित किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने हेतु आवेदकों को रोजगार पंजीयन एवं ई. रोजगार पोर्टल में इच्छुक पदों पर ऑनलाईन अप्लाई किया जाना अनिवार्य है।
रायगढ़ वन मंडल में 5 सालों में हाथी के हमले से 11 की मौत
रायगढ़। जिले विभिन्न वन मंडलों में सबसे अधिक हाथियों की आवाजाही होती है। इसमें केवल रायगढ़ वन मंडल की बात करें तो संख्या अधिक होने के बाद भी यहां हाथियों के हमले से मानव हानि की घटनाएं कम ही होती है। इसका कारण लोगों की जागरूकता को माना जा रहा है। हाथियों ने फसल, मकान व संपत्ति को जरूर नुकसान पहुंचाया है, लेकिन पिछले पांच सालों में केवल रायगढ़ वन मंडल क्षेत्र में हाथियों के हमले से 11 लोगों की मौत हुई है। इस वर्ष की पहली छमाही में केवल दो लोगों की ही जान हाथी के हमले से गई है।
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में इन दिनों करीब 400 से अधिक हाथियों की चहलकदमी मानी जा रही है। इनमें से करीब 150 हाथी तो रायगढ़ जिले के ही धरमजयगढ़, रायगढ़ वन मंडलों के विभिन्न वृत्तों में या तो भ्रमण कर रहे हैं या फिर कुछ दिनों से स्थायी ठिकाना ही बना लिया है। इनमें से कुछ हाथी कभी सरगुजा वन मंडल तो कभी जशपुर की ओर चले जाते हैं, फिर लौट जा रहे हैं। यह अच्छी बात है कि रायगढ़ जिले में हाथियों की संख्या अधिक होने के बाद भी उनके द्वारा मानवों को कुचलने की घटनाएं कम होती हैं।
हाथी से मौत पर दो साल से लंबित है प्रकरण
रायगढ़ वन मंडल में हाथी के हमले से 24 जुलाई 2022 को घरघोड़ा तहसील के बटुराकछार निवासी महिला दिरराजो राठिया 55 पति बंधन सिंह राठिया की मौत हो गई थी। हाथियों से मौत होने पर सरकार द्वारा सहायता राशि दी जाती है, लेकिन यह प्रकरण अभी भी लंबित है क्योंकि मृत महिला के आश्रतों द्वारा अभी तक उत्तराधिकार प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। इसी प्रकार तमनार तहसील के कांटाझरिया निवासी महिला चमारिन बाई मांझी 55 पति सुंदर मांझी को हाथी ने 20 फरवरी 2024 को कुचल दिया था। यह प्रकरण भी लंबित है क्योंकि इसमें भी उत्तराधिकार प्रमाण पत्र वन विभाग में प्रस्तुत नहीं किया जा सका है।
आबकारी विभाग की कार्रवाई, 8 लीटर महुआ शराब जब्त
रायगढ़। अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के विरूद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्र. सहायक आयुक्त आबकारी क्रिस्टोफर खलखो के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त रायगढ़ (दक्षिण) द्वारा आज अवैध महुआ शराब के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई। प्राप्त शिकायत के आधार पर आबकारी टीम ने ग्राम घुघवा, थाना पुसौर में छापा मारते हुए
आरोपी कार्तिक कुंवर चौहान, उम्र 50 वर्ष, निवासी घुघवा, के आधिपत्य से कुल 08 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की। जब्त शराब में 2-2 लीटर क्षमता वाली हरे रंग की दो बोतलों में 4 लीटर एवं सफेद रंग की दो बोतलों में 4 लीटर महुआ शराब शामिल है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 1600 रुपये बताया गया है। मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत कायम किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में आबकारी उप-निरीक्षक याजेंद्र मेहर एवं आबकारी मुख्य आरक्षक लालसिंह कंवर का योगदान रहा। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।


