Korba-Raigarh News Update : कोरबा। गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले से विचरण करते हुए कोरबा पहुंचे दंतैल हाथियों ने शनिवार की रात पसान रेंज के तवरिहा गांव में उत्पात मचाते हुए जहां एक ग्रामीण के घर को ढहा दिया। वहीं एक अन्य ग्रामीण के घर के सामने के हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया है। हाथियों का आतंक क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार तीन दंतैल हाथी इस माह मरवाही रेंज की सीमा को पार कर पहुंचे हैं। तब से लगातार क्षेत्र में उत्पात मचाकर ग्रामीणों तथा वन के नाक में दम कर रखा है। हाथी प्रतिदिन किसी न किसी गांव में प्रवेश कर खलिहान में रखे धान को चट कर रहे हैं। जिससे उन्हें आर्थीक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।


ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा की गुहार लगातार लगाई जा रही है लेकिन न तो वन विभाग उन्हें राहत दे रहा है और न ही प्रशासन। क्षेत्र में मौजूद उत्पाती हाथी ऐसे समय में ग्रामीणों के धान को नुकसान पहुंचा रहे है जब ग्रामीण उसे खेतों से काटकर खलिहान में ले आते हैं और उसे मिसाई कर धान खरीदी केंद्रों में बिक्री के लिए ले जाने की तैयारी में रहते हैं। पीड़ित ग्रामीणों द्वारा तवरिहा में दंतैल हाथियों के आने तथा घर तोड़े जाने की सूचना दिये जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सुबह मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आकंलन करने के साथ रिपोर्ट तैयार की। इससे पहले हाथियों ने तरईनार गांव में पहुंचकर दो ग्रामीणों के घर को निशाना बनाया था। इस घटना में मकान मालिक व उसके परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गये थे।
पत्नी से विवाद के बाद टावर पर चढ़ा युवक
कोरबा। एक युवक की पत्नी से वाद विवाद हो जाने पर परेशान पति ने आत्महत्या करने की नियत से मोबाइल टावर पर चढ़ गया और घंटों हंगामा करता रहा पुलिस की टीम को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची और किसी तरह से समझा बुझाकर युवक को नीचे उतारा गया। तब जाकर पुलिस की टीम ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार रजगामार चौकी अंतर्गत रावणभांटा निवासी करण चौहान घरेलू विवाद से आहत होकर रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे मोहल्ले में लगे जिओ टावर पर चढ़ गया और हंगामा शुरु कर दिया। युवक की गतिविधियों को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना रजगामार चौकी पुलिस को दी। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। मौके पर पहुंचे परिजन और मुहल्ले वासी व पुलिस की टीम ने करण को किसी तरह समझाइश दी और उसे टावर से नीचे उतारा गया और उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
आज से शुरु होगा स्टेट लेवल वॉलीबॉल टीम के लिए ट्रायल
कोरबा। स्टेट लेवल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के लिए कोरबा के (महिला एवं पुरुष) खिलाडियों का सिलेक्शन ट्रायल 15 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है।
एसईसीएल मैदान में शाम 4 बजे से आयोजित ट्रायल में सीनियर कैटेगरी में खिलाड़ी शामिल होंगे। सभी खिलाड़ी प्रॉपर किट में आकर चयन स्पर्धा में शामिल हो सकते हैं। चयनित खिलाड़ी जिले की टीम से स्टेट चैम्पियनशिप में उतरेंगे। जो 25 से 28 दिसंबर तक भिलाई में आयोजित है। जहां पर सीनियर छत्तीसगढ़ (महिला एवं पुरुष) वर्ग की वॉलीबॉल टीम का चयन किया जाएगा, जो 4 जनवरी से 11 जनवरी तक वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को 20 साल कैद की सुनाई गई सजा
रायगढ़। रायगढ जिला कोर्ट के द्वारा नाबालिग को घर से भगा ले जाने एवं शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी को 20 साल कैद की सजा सुनाई गई।
पूरा मामला कोतरारोड थाना अंर्तगत ग्राम लिटाईपाली का है, जहां के निवासी विजय जांगडे उर्फ बिज्जू उम्र 24 साल के द्वारा जनवरी 2025 में गांव की ही एक नाबालिग को बहला फुसला कर घर से भगा ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। जहां परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस नें आरोपी को 1 महीनें बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पीडिता नें पुलिस को बताया कि आरोपी ने कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए, पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सों एक्ट के तहत जेल भेज दिया जहां कोर्ट ने आरोपी को 20 साल कारावास की सजा सुनाई। पीडिता के के पिता ने कोतरा रोड थाने में सूचना देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 जनवरी 2025 की सुबह साढ़े 9 बजे उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी स्कूल गई थी। उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। आसपास व रिश्तेदारों में पूछताछ करने के बावजूद उसका कहीं पता नही चला। ऐसे में उसे संदेह है कि अज्ञात युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर कोतरा रोड पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पुलिस जांच में जानकारी हुई कि पीड़तिा ग्राम लिटाईपाली में है। ऐसे में पुलिस ने 5 फरवरी को नाबालिग को ग्राम लिटाईपाली से बरामद किया। पुलिस ने आरोपी विजय जांगड़े उर्फ बिज्जू (24 साल) को गिरफ्तार किया। पीड़तिा का बयान लेने पर उसने बताया कि शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। मामले में आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 65 (1) 87 BNS एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4-6 जोड़ते हुए आरोपी विजय जांगड़े को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया। जहां इस मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एफटीएससी पास्को के न्यायाधीश देवेन्द्र साहू ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद आरोपी का दोष सिद्ध पाया। मामले में आरोपी विजय जांगड़े उर्फ बिज्जू को 20 साल के कठोर कारावास और 6 हजार के जुर्माने से दंडित किया है। अर्थदण्ड न पटाने पर 4 महीने का अतिरिक्त कारावास भुगताने को कहा गया है।
क्रशर प्लांट में घुसकर दो ट्रैक्टरों से 50 लीटर डीजल की चोरी
रायगढ़। जिले में स्थित क्रशर से शनिवार की रात में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा क्रशर में खडी दो ट्रैक्टरों से 50 लीटर डीजल की चोरी कर ली गई, यह सारा मामला क्रशर स्थित सीसीटीवी में कैद हो गया। पूरा मामला जिले के मां समलेश्वरी स्टोन क्रशर प्लांट का जहां, शनिवार की रात लगभग 1 बजे के आसपास एक अज्ञात व्यक्ति नें क्रशर में खडी दो ट्रैक्टरों से तकरीबन 50 लीटर डीजल की चोरी को अंजाम दिया गया। सुबह जब क्रशर के ड्राइवरों के द्वारा ट्रैक्टर को चालू करनें की कोशिश की गई तब उन्हें पता चला की गाडी में डीजल ही नहीं हैं, जबकि उन्होंनें रात में डीजल चेक की थी। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी क्रशर के मुंशी पूनम पैंकरा को दी। जब मुंशी नें सीसीटीवी फुटेज चेक किया तब उसे मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद मुंशी नें लैंलूगा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। मुंशी पूनम पैंकरा के अनुसार ट्रैक्टर के बोनट पर चोर नें अश्लील शब्द भी लिखे थे, और ड्राइवरों की शिकायत के बाद उन्होंने कैमरे की जांच की तो पता चला की रात में करीब 1 बजे एक व्यक्ति क्रशर में घुस कर गाडी की पाइप काट डीजल की चोरी कर रहा है और रात में 2 बजें वहां से जाते हुए दिखाई दिया। जिसके बाद सुबह उन्होंने थानें में शिकायत दर्ज कराई। इस मामलें में लैलूंगा पुलिस के द्वारा शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



