Korba-Raigarh News Update : कोरबा. नए साल का जश्न जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे शहर में सरगर्मी बढ़ते ही जा रही है. थर्टी फर्स्ट को सेलिब्रेट करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों में तैयारी जोर शोर से शुरू हो चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस ने भी नए साल के जश्न में यदि कोई खलल मचाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी बख्शा नहीं जाएगा. थर्टी फर्स्ट को लेकर नगर कोतवाल ने शहर के गुंडा बदमाश व निगरानी बदमाशों की परेड रखने का फरमान जारी किया है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 अलविदा होने की ओर है.


इस साल थर्टी फर्स्ट को शहर के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से सेलिब्रेट करने के लिए शहर के बड़े-बड़े होटलों और लॉन में तैयारी शुरू हो चुकी है, लेकिन 31 दिसंबर और नए साल के दौरान पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था रहेगी. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर नगर कोतवाल मोतीलाल पटेल द्वारा गुरुवार को शहर के गुंडा बदमाशों निगरानी बदमाशों को थाने में तलब किया गया और उनकी क्लास भी लगाई गई और उन्हें सख्ती से से फरमान जारी किया गया है कि वे नए साल के दौरान यदि कोई भी हंगामा करने की कोशिश की तो उसे बक्शा नहीं जाएगा और सीधे उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी नगर कोतवाल ने सभी को फरमान जारी कर दिया है कि पिछले 5 दिनों तक लगातार उनके द्वारा थाने में हाजिरी लगाया लगानी होगी और खास तौर पर 31 दिसंबर के दिन उन्हें शांति व्यवस्था के साथ अपने-अपने घरों में ही रहने का फरमान जारी किया है. परेड के दौरान पुलिस के अन्य अधिकारी आरक्षक चन्द्रकांत गुप्ता, सुनील राजपूत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.
अमित जोगी का प्रवास आज
कोरबा. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी 26 दिसंबर को अपने एकदिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंच रहे हैं. सुबह 10 बजे श्री जोगी रायपुर से सड़क मार्ग होते हुए दोपहर 1 बजे कोरबा पहुंचेंगे. 1 घंटा कोरबा रेस्ट हाउस में रुकने के बाद दोपहर 2 बजे एसईसीएल के हेलीपैड में यूथ क्रिश्चन छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर शामिल होंगे. वहां से शाम 5 बजे श्री जोगी कोटा बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 22 चालकों पर एक्शन
कोरबा. आगामी न्यू ईयर को लेकर क्रिसमस के एक दिन पहले पुलिस ने वाहनों की विशेष जांच की. जिसमें नशा व यातायात नियमों का उल्लंघन कर फरटि भरने वाले चालकों पर कार्रवाई की गाज गिरी है. पुलिस ने 22 वाहनों को जप्त कर न्यायालय में पेश किया है.
पुलिस अधीक्षक द्वारा क्रिसमस व आगामी न्यू ईयर को देखते हुए विशेष सतर्कता व चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देशों के परिपालन में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर शराबी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही तेज गति, बिन हेलमेट व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के अन्तर्गत कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में 24 दिसंबर को जिले के विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 22 चालकों को पकड़ कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई. पुलिस ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त व प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी.
हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत
रायगढ़. धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज में हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीण शाम के समय मवेशी लेने जंगल की ओर गया था, जहां अचानक हाथी से उसका सामना हो गया. घटना के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गया है.
जानकारी के अनुसार ग्राम लोटान निवासी लोकनाथ यादव 55 बुधवार शाम मवेशी लेने के लिए जंगल की ओर गया था. इसी दौरान जब वह लोटान. बकालो क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 662 आरएफ रिजर्व फॉरेस्ट में पहुंचा, तो अचानक एक हाथी उसके सामने आ गया. हाथी ने लोकनाथ यादव पर हमला कर
दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. देर रात जब अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी. वन अमला ने शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वन विभाग के अधिकारियों की माने तो क्षेत्र में एक हाथी की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद लोटान और आसपास के गांवों में पहले ही मुनादी कराई गई थी, ताकि लोग अकेले जंगल की ओर न जाएं. घटना के बाद मृतक के परिजनों को वन विभाग की ओर से 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है. साथ ही आगे मिलने वाली मुआवजा राशि की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

