Korba-Raigarh News Update : कोरबा। बालको संयंत्र के जीएपी में देर शाम को अचानक ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। जिसकी जद में आने से तीन कर्मचारी झुलस गये हैं। हादसे में घायल हुए सभी श्रमिकों को बालको के विभागीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हालांकि हादसे में कुल कितने लोग घायल हुए हैं इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हो पायी है। पुलिस का कहना है कि उन्हें मात्र एक श्रमिक के घायल होने की सूचना दी गई है।


जांच के बाद ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट होगा कि संयंत्र में हुए हादसे में कुल कितने श्रमिक झुलसे हैं। बालको संयंत्र में सोमवार की शाम लगभग 6 बजे जीएपी (ग्रीन एनोड प्लांट) में अचानक आग लग गई। जिसकी जद में आने से से तीन श्रमिक घायल होने की सूचना सामने आ रही है। हालांकि अधिकृत तौर पर मात्र एक श्रमिक घायल होने की जानकारी पुलिस ने दी है। जो मूलतः बिहार निवासी रविशंकर यादव है। हादसे के होते ही मौके पर अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई और मौके पर मौजूद कर्मचारियों की मदद से घायल रविशंकर यादव सहित अन्य कर्मचारियों को उपचार के लिए बालको के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत खतरे बाहर बतायी जा रही है। हादसे कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ है यह स्पष्ट नहीं ही पाया गया है। जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा।
एंटी रैबीज टीकाकरण के लिए आज लगेगा शिविर
कोरबा। 9 दिसंबर को पालतू और आवारा स्वानो, बिल्लियों का एंटी रैबोज टीकाकरण और कृमि दवा वितरण के लिए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद नगर फेस-वन स्थित दशहरा मैदान में प्रातः 10 बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा, समस्त स्वान, बिल्ली पालकों और पशु प्रेमियों से निगम द्वारा अपील की गई है कि वे अपने स्वान, बिल्ली को शिविर में लाये तथा निःशुल्क टीकाकरण कराएं। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय तिवारी ने बताया कि नगर पालिक निगम और पशु चिकित्सा सेवाएं कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क एंटी रैबीज टीकाकरण व कृमि दवा वितरण के लिए शिविर का आयोजन 9 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से दशहरा मैदान आर.पी. नगर फेस-1 में आयोजित किया गया है।
बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंची मितानिन, मानदेय बढ़ाने का किया मांग
रायगढ़। जिले में मितानिनों को हर बार अपने मानदेय के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसा किसी भी माह में शायद नहीं हुआ है कि उन्हें उनका मानदेय समय से मिल जाता हो। इसी कड़ी में सोमवार को एक बार फिर से जिले में कार्यरत मितानिन बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंची। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मानदेय बढ़ाने की मांग की। मितानिनों ने बताया कि उन्हें बीते तीन महीने अगस्त से लेकर अक्टूबर तक का मानदेय अब तक नहीं दिया गया है। जिस वजह से उन्हें कई प्रकार की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जबकि वे इसी वेतन पर निर्भर है। मितानिनों ने बताया कि अपना मानदेय पाने के लिए उन्होंने जिले के स्वास्थय विभाग के कई चक्कर लगा लिए, स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन भी सौंप चुके लेकिन उन्हें हर बार केवल आश्वासन ही मिला, मानदेय नहीं। पहले उन्हें वेतन हर माह मिल जाता था, लेकिन पिछले एक साल से अब हर तीन माह में एक बार वेतन आता है, इसके लिए भी उन्हें भाग बैंड करनी पड़ती है।
प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों ने 108 चालक पर किया हमला
रायगढ़। बीती रात चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की गंभीर घटना सामने आई है। जहां धंधा चौपट होने की बात को लेकर दो प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों ने 108 वाहन के चालक पर हमला कर दिया।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। पीड़ति गिरजा शंकर लहरे 5 साल से रायगढ़ में रहकर 108 वाहन चलाता है। रविवार की रात आरएल हॉस्पिटल द्वारा आयोजित एक निजी पार्टी में मेडिकल कॉलेज के आगे गया था। इस दौरान किसी बात को लेकर गिरजा का प्राइवेट एम्बुलेंस चालक अब्दुल अंसारी और सय्यद अंसारी से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की सय्यद ने गिरजा के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे गिरजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में घायल को अस्पताल पहुचाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए घायल चालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ति गिरजा शंकर ने बताया कि वह कार्यक्रम से खाना खाकर बाहर आया तभी अब्दुल और सय्यद दोनों इसके पास आए और इसे बहुत मरीजों को निशुल्क एम्स, मेकाहारा और डीकेएस हॉस्पिटल लेके जाता है, इससे हमारा धंधा मार खा रहा कहते हुए जमीन पर पटक दिए। इसके बाद सय्यद अपने पास रखे चाकू को इसके गले में अड़ा कर काटने का प्रयास किया तो ये गला को हटा दिया। जिससे चाकू सीधे इसके कान के पास लगा और कट गया। गिरजा की माने तो वह गला नहीं हटाता तो शायद उसकी जान चली जाती।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

