Korba-Raigarh News Update : कोरबा। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं ले रही है। कनकी फीडर में तकनीकी खामी आने की वजह से पूरी रात एक दर्जन गांवों में अंधेरा छाया रहा और सुबह हुई तब जाकर विद्युत व्यवस्था को किसी तरह बहाल किया जा सका इसके बाद भी व्यवस्था सही नहीं हो पाई थी और अगले दिन फिर से कई बार बिजली की आंख मिचौली बदस्तूर जारी रही। जिससे क्षेत्र के स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


बताया जाता है कि कनकी फीडर को पड़ोसी जिले जांजगीर चांपा से विद्युत आपूर्ति की जाती है बताया जाता है कि सोमवार की रात कनकी फीडर में अचानक तकनीकी खामियां जाने की वजह से कनकी फीडर के अंतर्गत आने वाले लगभग एक दर्जन गांव कनकी, खैरभवना, तरदा, बाता बिरदा सहित अन्य गांव में अंधेरा छाया हुआ था। स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों को देर रात ही इसकी सूचना दी थी लेकिन अधिकारी कर्मचारियों की टीम ने व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में ठोस पहल नहीं की जिसके चलते एक दर्जन गांव में पूरी रात अंधेरा छाया रहा। मंगलवार की सुबह किसी तरह व्यवस्था को बहाल करने की कवायद शुरू की गई और सुबह लगभग 7 बजे विद्युत व्यवस्था को बहाल तो कर लिया गया लेकिन इसके बाद भी क्षेत्र में ट्रिपिंग का दौर जारी रहा बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह 3 से 4 बार क्षेत्र में कई बार बिजली की आंख मिचौली जारी रही।
ठण्ड में चल रहा मेंटेनेंस का काम
इन दिनों विद्युत वितरण विभाग द्वारा गर्मी के सीजन में उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए विद्युत वितरण विभाग द्वारा ठंड में ही मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया गया है। बताया जाता है कि मेंटेनेंस के तहत मंगलवार को शहर के तुलसी नगर जोन के अंतर्गत आने वाले टीपी नगर फीडर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए विद्युत आपूर्ति ठप्प की गई थी और इस दौरान इस इलाके में आने वाले क्षेत्र के सब स्टेशन में मेंटेनेंस का काम किया गया है। इसके अलावा जिस जिस जगह में लाइन में पेड़ पौधे विद्युत व्यवस्था को प्रभावित कर रहे थे उन इलाकों में ट्री कटिंग का काम किया गया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी के मद्देनजर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है।
नाबालिग के परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप, एसपी से शिकायत
कोरबा। एक नाबालिक छात्रा के परिजनों ने पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध वसूली कर परिवार को धमकाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है और मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हारी सान्ही निवासी एक ग्रामीण ने 26 नवंबर की दोपहर 2 बजे के आसपास उसकी नाबालिग पुत्री पसान साप्ताहिक बाजार जाने के नाम पर घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी थी। परिचितों के पास पूछताछ करने पर वह किसी शनि नामक लड़के के साथ देखे जाने की सूचना मिली। इस घटना की शिकायत परिजनों द्वारा थाना पसान में किया गया किन्तु उनके द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट पर शनि नामक व्यक्ति को अज्ञात व्यक्ति दर्शाया गया है। बयान दर्ज नहीं होने पर परिवार जब वापस लौटा तो उसकी पुत्री ने उन्हें बताया कि थाना पसान के पुलिस कर्मियों ने 10 हजार रुपए की राशि व बकरा देने की बात कही गई थी। उसकी पुत्री घर लगभग आधा घंटा रही और फिर रात को ही घर से बिना बताये लापता हो गई है। पीडित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत कर जांच की गुहार लगाई है।
जिले की डायलिसिस यूनिट से 574 मरीजों को मिला निःशुल्क लाभ
कोरबा। कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केशरी के नेतृव में जिले के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इन्हीं प्रयासों में बडी पहल के रूप में जिला चिकित्सालय (मेडिकल कॉलेज) कोरबा में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत जीवनधारा निःशुल्क डायलिसिस सेवा संचालित किया जा रहा है। इस यूनिट में अत्याधुनिक 9 डायलिसिस मशीनों की स्थापना होने से समय स्थानीय स्तर पर गंभीर किडनी रोगियों के को उपचार की सुविधा का लाभ मिल रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केशरी ने बताया कि जिला चिकित्सालय कोरबा में डॉयलिसस यूनिट प्रारंभ होने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बडी राहत है क्योंकि गरीब परिवार के रोगियों को किडनी (गुर्दे) का इलाज असंभव होता था। उनके लिए डायलिसिस कराना ही मुख्य रास्ता बचता था, इसके लिए दूर दराज के शहरों में जाकर उपचार कराते थे लेकिन इसके लिए हर महीने हजारों रूपये की आवश्यकता होती है। ऐसे मे जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट प्रारंभ होने से किडनी के मरीजों को अब अपने शहर में ही सस्ती या मुफ्त डायलिसिस सुविधा मिल रही है। जिले के डायलिसिस यूनिट में 9 मशीने संचालित है अभी तक 36520 सत्रों में 574 मरीजों को अभी तक निःशुल्क उपचार मिल चुका है।
मारपीट मामले में पुलिस ने 24 लोगों को भेजा जेल
रायगढ़। किरोड़ीमलनगर में पिता. पुत्र पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस की इस कार्रवाई से आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल 4 जनवरी को वार्ड क्रमांक 9 किरोड़ीमलनगर निवासी गोविंद राम नेताम 45 वर्ष ने थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि उसके मोहल्ले के पीछे वरुण सिंह द्वारा गैलवे कंपनी के लिए दूसरे प्रांत से लाए गए मजदूर रह रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार 4 जनवरी की दोपहर प्रार्थी के पुत्र छवि नेताम पर गैलवे कंपनी से जुड़े कुछ युवकों द्वारा जबरन साथ में काम करने का दबाव बनाया गया। जब छवि नेताम में ने काम करने से इनकार किया तो आरोपियों द्वारा गाली. गलौच करते हुए मारपीट की गई। मारपीट शामिल आरोपियों में बुधमन उरांव, मंगलदीप उरांव, मनोज उरांव, प्रकाश गोप, अरुण करमाली, दीपक उरांव, कार्तिक उरांव एवं अशोक उरांव के नाम सामने आए। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना कोतरारोड़ में धारा 109,1 एवं 3,5 भारतीय न्याय संहिता में प्रकरण दर्ज किया गया।
चोरों का आंतक, एक ही दिन टूटे दो घरों के ताले, 2 लाख से ज्यादा नकद और सोने-चांदी के जेवरात पार
रायगढ़। जिले में एक बार फिर से चोरो नें सूने मकान का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मंगलवार को चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात चोरों के द्वारा कुल 2 लाख 10 हजार रुपए और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए। दोनों ही परिवार घर में ताला लगाकर त्योहार मनाने बाहर गए थे।
इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर कैश और जेवरात पार कर दिए। वहीं इस मामले में संबंधित थानों में अपराध दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। पहला मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है, जहां मिद्रुमुड़ा के रहने वाले शिव कुमार साव (42) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे पीडी कॉमर्स कॉलेज में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार की सुबह वह परिवार के साथ बड़े भंडार त्योहार मनाने गए थे। सोमवार को घर लौटने पर देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉकर तोड़ा गया था और उसमें रखे 80 हजार रुपए कैश और 1 लाख 20 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए। आसपास पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिलने पर शिव कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। रामभांठा के रहने वाले अनिल कुजूर नें अपराध दर्ज कराते हुए बताया कि, वह 26 दिसंबर को अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने गृह ग्राम बासाडीह (जिला जशपुर) गए थे। अगले दिन उनके मकान मालिक ने फोन पर सूचना दी की मकान का ताला टूटा है। जब अनिल कुजूर वापस लौटकर कमरे में दाखिल हुए तब उन्होंने देखा कि अलमारी का लॉकर टूटा हुआ है और उसमें रखे लगभग 90 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं। इसके बाद अनिल कुजूर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


