Korba-Raigarh News Update : कटघोरा. कटघोरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 130 पर तानाखार इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां डीजल टैंकर और ऑल्टो कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

Bastar News Update

मृतक की पहचान सूरजपुर निवासी अजहर शेख पिता अमानुल्लाह खान के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि ऑल्टो कार में कुल पांच लोग सवार थे, जो सूरजपुर से कटघोरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार सामने से आ रहे डीजल टैंकर से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल चार लोगों को गंभीर अवस्था में तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे 130 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था को बहाल कराया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. इस दर्दनाक सड़क हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है.

मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने पर कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

कोरबा. भारतीय राजनीति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने कार वाली मनरेगा योजना से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने के विषय ने अब तूल पकड़ लिया है. इस मुद्दे पर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी ने आर-पार की लड़ाई का बिगुल फूंक दिया है.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय मुकेश राठौर एवं मनोज चौहान ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस गंभीर विषय पर रणनीति तैयार करने के लिए आगामी 21 दिसंबर, रविवार को दोपहर 2:30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक आहूत की गई है. मुकेश राठौर ने बैठक की रूपरेखा स्पष्ट करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का नाम हटाना न केवल उनके योगदान का अपमान है, बल्कि यह एक गहरी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. बैठक में इस विषय पर विस्तृत चर्चा और वरिष्ठ नेताओं के उद्बोधन होंगे, जिसके तत्काल पश्चात कांग्रेस जन सड़कों पर उतरकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराएंगे. आंदोलन को व्यापक स्वरूप देने के लिए संगठन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मनोज चौहान ने इस बैठक में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई, इंटक, सेवादल और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, पार्षद, पूर्व पार्षद, ब्लॉक, मंडल, वार्ड और बूथ कमेटी के पदाधिकारी बैठक में शामिल होने अपील किया है.

रायगढ़ जिले में पावर कम्पनी का बनेगा नया शहर संभाग

रायगढ़. शहर में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने के दृष्टिकोण से रायगढ़ में शहर संभाग की लम्बे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी. रायगढ़ शहर में विभिन्न श्रेणियों के कुल लगभग 54000 निम्नदाब विद्युत उपभोक्ता, 56 उच्चदाब विद्युत उपभोक्ता, 33/11 के.व्ही. के 17 उपकेन्द्र, 1521 ट्रांसफार्मर, 232 कि०मी० 11 केव्ही० लाइन विद्यमान है. इतनी बड़ी अधोसंरचना की देख-भाल एवं रख रखाव वर्तमान में केवल दो जोन कार्यालयों के माध्यम से ही की जा रही थी. नये आदेश के अनुसार अब रायगढ़ शहर के लिये शहर संभाग की स्थापना के साथ साथ दो जोन के स्थान पर चार जोन प्रारंभकरने के आदेश जारी किये गये हैं. जिससे रायगढ़ का शहरी क्षेत्र अब चार जोन में विभाजित हो जायेगा जिसके परिणामस्वरूप छोटे-छोटे क्षेत्र होने से उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण में अब कम समय लगेगा, संसाधनों का विस्तार होने से विद्युत समस्याओं का त्वरित निराकरण भी संभव होगा.

शहर संभाग गठित किये जाने से जोन कार्यालयों की कार्यप्रणाली पर सटीक निगरानी रखी जा सकेगी जिससे इनके कार्यों में कसावट आयेगी. वहीं सुदूर सघन वनांचल लेकिन  तेजी औद्योगिकीकरण की ओर अग्रसर धरमजयगढ़ में नये संभाग स्थापित करने का भी आदेश जारी किया गया है. वर्तमान में धरमजयगढ़ क्षेत्र का नियंत्रण रायगढ़ स्थित संभागीय कार्यालय से होता था, जिससे धरमजयगढ़, घरघोड़ा, लैलूंगा, तमनार, कापू, हाटी आदि क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिये रायगढ़ आना पड़ता था उनका कार्य अब धरमजयगढ़ में ही हो जायेगा. धरमजयगढ़ में संभागीय कार्यालय स्थापित होने से उस क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर प्रभावी ढंग से ध्यान दिया जा सकेगा तथा-उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण भी संभव हो सकेगा. धरमजयगढ़ में संभागीय कार्यालय स्थापित होना इस क्षेत्र के नागरिकों के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि साबित होगी.

18.200 लीटर महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़. जिले में अवैध शराब के निर्माणए भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में सहायक आयुक्त आबकारी क्रिस्टोफर खलखो के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने थाना तमनार अंतर्गत ग्राम लालपुर में अवैध महुआ शराब की बड़ी खेप जप्त की है. आबकारी विभाग को प्राप्त शिकायत के आधार पर 19 दिसम्बर को आबकारी वृत्त घरघोड़ा की टीम ने ग्राम लालपुर निवासी हीरालाल कालंगाए पिता रामलाल कालंगा के कब्जे से कुल 18.200 लीटर महुआ शराब बरामद की. जप्त शराब का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3,640 रुपए आंका गया है. आबकारी विभाग द्वारा आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34, 2 एवं 59, क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.