Korba-Raigarh News Update : कोरबा. जिले में हाथियों की बढ़ती संख्या और अलग-अलग झुंड में होने की वजह से वन विभाग की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. खासतौर पर दंतैल हाथी देर रात को एक्टिव होते हैं और बस्तियों में घुसकर आतंक मचाते हैं. रविवार की रात दंतैल हाथी ने दैहान गई एक वृद्ध महिला को पटक पटककर मौत के घाट उतार दिया है. जैसी ही इसकी सूचना वन विभाग के अफसरों को लगी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दंतैल हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही है. यह दंतैल हाथी वही है जिसने शनिवार की रात फिर से पसान रेंज के गांव में एक ग्रामीण के घर में घुसने के लिए जा धमका था. जैसे ही वन विभाग की टीम को इसकी भनक लगी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह दंतैल हाथी को खदेड़ा.


उल्लेखनीय है कि जिले के कोरबा और कटघोरा वन मंडल में लगभग 80 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. जो अलग-अलग है झुंड में विभक्त हो चुका और अलग-अलग रेंज में शाम को होते ही हाथी एक्टिव होते हैं और ग्रामीणों के घर और बस्तियों की ओर घुसने की कोशिश करते हैं. ऐसे में लगातार वन विभाग की टीम देर रात तक हाथियों को रोकने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद भी हाथी लगातार उत्पात मचा रहे हैं. बताया जाता है कि पसान रेंज के ग्राम कुम्हारीसानी में एक दंतैल हाथी लगातार उत्पात मचा रहा है. बीती रात को दंतैल हाथी कुम्हारीसानी में रहने वाले ग्रामीण के घर जा धमका और उत्पात मचा रहा था लेकिन वन विभाग की टीम रात को क्षेत्र में एक्टिव थी जैसे ही ग्रामीणों के घरों में घुसकर उत्पात मचाने की सूचना वन विभाग की टीम को मिला. वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और हुटर के माध्यम से घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह दंतैल हाथी को खदेड़ा गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली. यह दंतैल हाथी वन विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है. बताया जाता है कि दंतैल हाथी ने रविवार की देर रात पसान रेंज के गोलाबहरा में देहान में घुसकर एक 80 वर्षीय इंद्रकुंवर को मौत के घाट उतार दिया है.
वन मंडलाधिकारी कुमार निशांत ने जानकारी दी कि दंतैल हाथी बहुत ही आक्रमक है, जिसने वृद्ध महिला को मौत के घाट उतार दिया है. मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच चुकी है.
पत्नी से अफेयर के शक में युवक की हत्या
कोरबा. दो दिनों पूर्व एक गांव में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. तहकीकात में जुटी पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसने युवक की डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पूरा मामला पसान थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेनहा निवासी करण सिंह 32 वर्ष पिता भोला सिंह की 5 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की तहकीकात में जुटी हुई थी. इसी बीच पसान पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची थी. जांच के दौरान पाया गया कि उसी गांव में निवास करने वाला करण का पड़ोसी बेचन सिंह ने ही डंडे से पीट पीटकर हत्या की थी. जिसके आधार पर पुलिस ने रविवार को बेचन सिंह को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
पसान थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि करण सिंह को संदेह था कि उसकी पत्नी का बेचन सिंह के साथ प्रेम संबंध है, जिसे लेकर वह अक्सर संदेह करता था. इसी बात को लेकर दो दिनों पहले दोनों के मध्य विवाद हुआ था. विवाद बढ़ने पर बेचन सिंह ने करण सिंह की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी थी. हत्या के मामले में पुलिस ने बेचन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपी की टूट गई थी शादी
पुलिस के मुताबिक बेचन सिंह 24 वर्ष की शादी तय हो गई थी लेकिन मृतक करण सिंह ने विगत दिनों बेचन सिंह के सुसराल वालों को फोन कर यह जानकारी दे दी थी कि उसकी पत्नी का प्रेम संबंध बेचन सिंह के साथ है. यह सुनते ही लड़की के परिजनों ने बेचन सिंह के साथ उसकी पुत्र की शादी तोड़ दी थी. जिसके बाद करण सिंह और बेचन सिंह के बीच विवाद और बढ़ गया था और 5 दिसंबर को इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद बेचन सिंह ने करण सिंह को लकड़ी के डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी थी.
E-KYC नहीं कराने पर 1 लाख हितग्राहियों का राशन कार्ड ब्लॉक
रायगढ़. शासन ने बीते करीब 2 साल में राशनकार्ड हितग्राहियों को करीब 5 बार समय दिया था, लेकिन इसके बाद भी अब तक ई केवायसी नहीं कराने वाले हितग्राहियों को राशन नहीं दिया जा रहा है. इनके राशनकार्ड को शासन ने होल्ड करते हुए ब्लॉक कर दिया है. ऐसे में इन हितग्राहियों को दिसंबर महीने का राशन नहीं मिल रहा है. यानी राशन पाने के लिए अब ई-केवाईसी करानी इनकी मजबूरी बन गई है.
बता दें कि लगातार शासन की ओर से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत सभी राशन कार्डधारी सदस्यों का आधार अपडेट कराकर अपना ई-केवायसी अनिवार्य रूप से अपडेट कराने को कहा था. इसके लिए खाद्य विभाग भी लगातार पीडीएस दुकानों के माध्यम से राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया की थी, हालांकि यह प्रक्रिया वर्तमान में भी चल रही है. किंतु जिन्होने ई-केवायसी नहीं कराया है, उनके राशन कार्ड को आनलाइन होल्ड करते हुए ब्लॉक कर दिया गया है. वहीं 10 दिसंबर के बाद से ई केवायसी नहीं कराने वाले सदस्यों का नाम हटाने की भी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए खाद्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. शासन से मिले निर्देश के बाद ईकेवायसी नहीं कराने वाले सदस्यों की सूची सभी राशन दुकान संचालकों को जारी कर दी गई है. राशन वितरण करने के पहले डेटा चेक किया जा रहा है, जिनका ई-केवायसी नहीं हुआ, उन्हें तत्काल अपडेट कराने कहा जा रहा है. अपडेट नहीं कराने पर राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में करीब 1 लाख हितग्राही ऐसे हैं, जिनके कार्ड ब्लॉक किए गए हैं, इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 85 हजार और शहरी क्षेत्रों में करीब 15 हजार हैं. दरअसल, ई-केवाईसी अभियान की शुरुआत फर्जी राशनकार्ड और डुप्लीकेट प्रविष्टियों को खत्म करने के मकसद से की गई थी. केंद्र सरकार ने सभी लाभार्थियों का आधार से प्रमाणीकरण अनिवार्य किया है, ताकि वास्तविक पात्रों को ही अनाज का लाभ मिल सके.
हजारों की संख्या में मुखिया भी हुए बाहर
मुख्य बात यह है कि जिनके नाम ऑनलाइन साफ्टवेयर में ब्लॉक किए गए हैं, उनमें हजारों की संख्या में ऐसे कार्ड धारक भी शामिल हैं, जिनके नाम पर राशन कार्ड जारी किए गए हैं.
25 अक्टूबर को थी अंतिम तिथि
दरअसल, बचे हुए सदस्यों को ई-केवायसी कराने के लिए अंतिम रूप से 10 अक्टूबर को नई तारीख दी गई थी, जिसके तहत 25 अक्टूबर तक समय सीमा निर्धारित की गई थी. किंतु इस समयावधि में भी कई हितग्राहियों ने ई-केवायसी नहीं कराई.
रायगढ़ के जिला खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह ने बताया कि ई-केवायसी कराने के लिए लगातार शासन ने समय दिया था. जिन्होंने निर्धारित समयावधि में ई-केवायसी नहीं कराई है. उनके कार्ड को होल्ड करते हुए आनलाइन साफ्टवेयर में ब्लॉक किया गया है.
गेट तोड़कर मंदिर में घुसा हाथी, क्षेत्र में दहशत का माहौल
रायगढ़. बीती रात जंगल से निकलकर एक हाथी छाल वन परिक्षेत्र के ऐड्डु परिसर के गांव के मंदिर में पहुंच गया. वह गेट तोड़कर अंदर भी घुस गया, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दरअसल यह घटना रात करीब 10 बजे की है. एडू बीट में एक दंतैल अकेला विचरण करते हुए गांव के ठाकुरदेव मंदिर के पास आया और उसके गेट को तोड़कर भीतर चला गया. ऐसे में मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गई. जैसे ही इसकी जानकारी हाथी मित्र दल को लगी तो सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में लगे सायरन बजाकर उसे मंदिर से बाहर निकाल कर जंगल की ओर भगाया.
हाथी की मौजूदगी को देखते हुए हाथी मित्र दल ने पुसल्दा से बरभौना रास्ते पर सावधानी से आने-जाने के साथ ही पुसल्दा, एडू, खेदापाली, बहेरामुड़ा, चीतापाली, रामनगर क्षेत्र में भी मुनादी कराई है. ताकि किसी प्रकार की घटना घटित न हो सके. वहीं बताया जा रहा है कि हाथी ने गांव के हरीशचंद राठिया के भी गेट को तोड़ने का प्रयास किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


