Korba-Raigarh News Update : कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार स्थित लिटिल स्टेप स्कूल के पास एक ऑटो गैरेज में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गैरेज में मौजूद मिस्त्री ने तत्काल पानी डालकर और केबल वायर काटकर आग पर काबू पा लिया।

Bilaspur News Update

जानकारी के अनुसार, एक युवक लाल रंग की कार लेकर गैरेज पहुंचा था। गाड़ी रोकते ही वह तुरंत बाहर निकला और मिस्त्री को आवाज लगाई। मित्री के मौके पर पहुंचते ही कार में अचानक आग की लपटें उठने लगीं, जो देखते ही देखते बढ़ने लगी। कार चालक युवक ने बताया कि वह किसी काम से निकला था, तभी उसे गाड़ी से हल्का धुआं आता महसूस हुआ। वह किसी तरह कार को गैरेज तक लाया। जैसे ही उसने बोनट खोला, धुआं तेजी से निकलने लगा और उसने तुरंत मिस्त्री को बुलाया। बताया जा रहा है कि चूहे ने कार के केबल काट दिए थे, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।

33 जिलों में एक साथ गौ विज्ञान परीक्षा आज होगी

कोरबा। सोमवार को पूरे प्रदेश के 33 जिलों के 6000 से अधिक संस्थानों में एक साथ गौ विज्ञान परीक्षा होगी। 1 लाख 70 हजार से अधिक विद्यार्थी सहभागी होंगे। गौ सेवा संकल्प दिवस के रूप में परीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। गौ, राष्ट्र एवं जगत कल्याण के लिए इसी दिन सामूहिक सवा करोड़ श्री सुरभ्ये नमः मंत्र का जप भी किया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों को गौ वंश से ही होगा पंच परिवर्तन विषय पर प्रबोधन एवं गौ सेवार्थ प्रतिज्ञा भी कराई जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए लालिमा जायसवाल प्रान्त गौ उत्पाद प्रशिक्षण प्रमुख, गौ सेवा गतिविधि ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा आयोजित गौ विज्ञान परीक्षा में विद्यार्थियों के बीच अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके प्रथम चरण की परीक्षा 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे से पूरे प्रदेश में एक साथ होगी।

सात दुकानों से बिना लाइसेंस के खरीदा गया 338 क्विंटल धान जब्त

कोरबा। कृषि उपज मंडी की टीम ने करतला ब्लॉक में 7 दुकानों से बिना लाइसेंस के खरीदे 338.40 क्विंटल धान को जब्त किया है। समर्थन मूल्य पर बिचौलिए खरीदी केंद्रों में धान की बिक्री न करें, इसके लिए ही छापामार कार्रवाई की जा रही है। कृषि उपज मंडी के सचिव नारायण पटेल के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले बरपाली तहसील के चिकनीपाली पहुंची। यहां संतोष साहू के गोदाम से 36.40 क्विंटल धान जब्त किया। इसी तरह तेरस साहू के गोदाम से 42.40 क्विंटल, रविंद्र अग्रवाल के गोदाम से 80 क्विंटल धान जब्त किया है। कोरकोमा के देव कुमार केशरवानी के गोदाम से 10 क्विंटल, राजू अग्रवाल के गोदाम से 35.20 क्विंटल, कुलेश्वर प्रसाद सोनी के गोदाम के 77.20 क्विंटल धान जब्त किया। इसके बाद बेहरचुंआ में सोनू अग्रवाल के दुकान से 57.20 क्विंटल धान जब्त किया है। करतला ब्लॉक में यह अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई है। बिना मंडी लाइसेंस के धान की खरीदी नहीं की जा सकती। अब जब्त धान का 5 गुना जुर्माना देना होगा। किसानों से धान खरीदकर बिचौलिए केंद्रों में बेच देते हैं। इसे रोकने ही यह कार्रवाई की जा रही है।

नाबालिग को प्रेमजाल में फंसा कर भगाने वाला युवक गिरफ्तार

रायगढ़। कोतरारोड़ पुलिस ने थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब करते हुए उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को दीनदयाल कॉलोनी से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार बीते 1 दिसंबर को बालिका की मां द्वारा थाना कोतरारोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी नाबालिग बेटी 20 नवंबर को दीदी के घर से बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों को आशंका थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिका को बहला-फुसलाकर भगा लिया गया है। रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड़ में धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा गुम बालिका और संदेही की लगातार पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान रविवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कोतरारोड़ पुलिस टीम ने दीनदयाल कॉलोनी, ढिमरापुर चौक से बालिका को आरोपी नरेश तिग्गा 26 के कब्जे से दस्तयाब किया। आरोपी और अपहृता को थाना लाकर पूछताछ की गई। अपहृता ने अपने कथन में बताया कि आरोपी नरेश तिग्गा से उसका प्रेम संबंध था। आरोपी उसे शादी का झांसा देता था और 20 नवम्बर की शाम दीदी के घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोपी ने उसे दीनदयाल कॉलोनी स्थित किराये के मकान में रखा और इस दौरान लगातार शारीरिक संबंध बनाए। आरोपित के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट की धाराएं विस्तारित की गई। प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी नरेश तिग्गा पिता को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

ट्रेलर की टक्कर से हाइवा चालक की मौत

रायगढ़। जुटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई। ट्रेलर चालक ने हाईवा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे हाईवा वाहन में फंसकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के दुलदुला निवासी 32 वर्षीय जगदेव कुमार सिंह शनिवार रात हाईवा से चंद्रपुर की ओर जा रहा था। कुंजेडबरी के पास सामने से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए हाईवा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल होकर केबिन में फंस गया। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके बाद जूटमिल पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। इस दौरान पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल जगदेव कुमार को किसी तरह केबिन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा किया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।