Korba-Raigarh News Update : कोरबा. मुंगेली के ट्रांसपोर्टर से शहर में स्कॉर्पियो सवार चार लोगों ने मारपीट कर उसकी सोने की चेन लूट ली. मामले में बताए गए रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर स्कॉर्पियो समेत एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुंगेली (तखतपुर) निवासी ट्रांसपोर्टर दीपक सिंह किसी काम से गुरुवार को शहर आया था. घंटाघर मार्ग से एमपीनगर होते हुए रविशंकर शुक्ल नगर की ओर जाते समय दीपक सिंह रुका तो पास में आकर एक काले रंग की स्कॉर्पियो रुकी. इसमें से उतरे 4 लोगों ने मारपीट कर दीपक के गले से सोने की चेन लूट ली. घटना के बाद वे सभी मौके से भाग निकले. घटना के बाद पीड़ित ने मानिकपुर चौकी पहुंचकर घटना की रिपोर्ट लिखाई. पुलिस ने घेराबंदी कर पतासाजी की. स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबर व सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर एसईसीएल कॉलोनी के सुभाष ब्लॉक से उक्त वाहन को जब्त कर आयुष रत्नाकर को गिरफ्तार किया, जिसे कोर्ट में पेश किया. यहां से जमानत के अभाव में उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया. एएसपी नीतिश ठाकुर के मुताबिक मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश की जा रही है.

अवैध 18 भट्ठों से 9 लाख ईंट जब्त…

कोरबा. जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे ईंट भट्ठों पर प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है. 18 ईंट भट्ठा मालिकों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 9 लाख ईंट को जब्त कर पंचायत के सुपुर्द किया गया है. वहीं अवैध परिवहन में उपयोग लाए जाने वाले ट्रैक्टर को भी जब्त कर पुलिस थाना के सुपुर्द किया गया है.

हरदीबाजार तहसील अन्तर्गत ग्राम हरदीबाजार व सुआभोंड़ी में अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्ठों में संयुक्त दल द्वारा कार्रवाई की गई है. जिसमें 18 ईंट भट्ठा मालिक कार्रवाई की जद में आए हैं. उनसे लगभग 9 लाख ईंट जब्त किया गया है. कार्रवाई के दौरान ईंट भट्ठों में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन पाया गया. जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर बिजली कनेक्शन को जब्त करने की कार्रवाई की गई. जांच के दौरान अवैध परिवहन में उपयोग लाए जाने वाले ट्रैक्टर

को जब्त किया गया. हरदीबाजार निवासी राजेश जायसवाल द्वारा मिट्टी की अवैध खुदाई कर जेसीबी तथा ट्रैक्टर के माध्यम से ईंट भट्ठों में प्रदाय किया जाना लोगों ने बताया. साथ ही अवैध कोयला का उपयोग ईंट भट्ठों में किया जाना पाया गया. जिसके संबंध में थाना प्रभारी द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रोहित कुमार सिंह, तहसीलदार अभिजीत राजभानू, थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडेय, राजस्व दल, सह पुलिस, पंचायत विभाग शामिल रहे.

प्रेमिका की शादी से दुखी युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रायगढ़. अपनी प्रेमिका की शादी से दुखी एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया. उक्त घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक नया गंज का रहने वाला अभिषेक देवांगन 30 का प्रेम प्रसंग कोतरा रोड क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय युवती के साथ करीब ढाई साल से चल रहा था. जहां दोनों कई बार एक-दूसरे से मिलते थे. लगभग 3 दिन पहले उसकी शादी हो गई. इस बात से युवक कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान हो गया था. गुरूवार की रात अभिषेक ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी प्रेमिका के लिए कुछ बातें कहते हुए वीडियो में मरने की भी बात कही इसके बाद उसने घर में फांसी लगा ली. मामले की जानकारी उसके दोस्त को लगी और वह तत्काल उसके घर पहुंचा. उसके परिजनों को इन बातों को बताकर उसके कमरे में गए तो वह फांसी पर लटक चुका था. जिसके बाद उसे तत्काल फांसी के फंदे से उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

बैंक को 9 लाख की चपत लगाकर एजेंट फरार

रायगढ़. फायनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट लोन क्लोज करने के नाम पर हितग्राहियों से पैसे वसूली किया और अपने खाते में जमा कर फरार हो गया. घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार भारत फायनेंस कंपनी के खरसिया ब्रांच के मैनेजर महेन्द्र कुमार जायसवाल ने खरसिया चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जांजगीर चांपा जिले के ग्राम मेहंदी निवासी चन्द्रहास पटेल माह जुलाई 2023 से सितम्बर 2024 तक उनकी शाखा में कलेक्शन एजेंट के पद पर कार्यरत था. इस दौरान उसने तकरीबन 39 महिला हितग्राहियों से किश्त एवं लोन क्लोज करने के नाम पर लोन की बकाया रकम एक मुस्त जमा लिया था, परंतु कंपनी में जमा नहीं किया था. इस बात की जानकारी मिलने पर सभी महिला हितग्राहियों ने कंपनी प्रबंधन से लिखित शिकायत की है. महिला हितग्राहियों द्वारा जब फायनेंस कंपनी में शिकायत की गई तब ब्रांच मैनेजर ने इसकी जांच कराई. जांच में चन्द्रहास पटेल ने सभी 39 हितग्राहियों से लगभग 9 लाख 20 हजार रूपए जमा करवा कर गबन कर ने का खुलासा हुआ. जब इस बारे में चन्द्रहास पटेल से मोबाइल पर संपर्क किया गया तब उसने लिए गए पैसे कुछ दिनों में जमा करने की बात कही. कुछ दिन बीत जाने के बाद भी जब उसने राशि नहीं लौटाई. तब उससे फिर संपर्क किया गया, लेकिन एजेंट का मोबाइल बंद हो गया. आखिरकार शाखा प्रबंधक ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने भारत फायनेंस कंपनी के खरसिया शाखा प्रबंधक महेन्द्र कुमार जायसवाल की रिपोर्ट पर आरोपी चन्द्रहास पटेल के विरूद्ध अमानत में खयानत का अपराध पंजीबद्ध करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.